नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के 40 जवानों के शव राष्ट्रीय राजधानी लाए गए हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. रक्षामंत्री सीतारमण और राहुल गांधी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी
बता दें कि गुरुवार को नृशंस आतंकी वारदात में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद CRPF के बडगाम कैंप में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों को कंधा और श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद जवानों के शवों को पहले दिल्ली लाए जाने की सूचना है. इसके बाद शवों को उनके पैतृक आवास पर भेजा जाएगा. बता दें कि सबसे ज्यादा जवान उत्तर प्रदेश के शहीद हुए हैं.
बिहार, राजस्थान, हिमाचल और त्रिपुरा के जवानों के भी शहीद होने की सूचना है.
जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक बैठक की. सूत्रों के मुताबिक इसकें सुरक्षाबलों के काफिले गुजरने के दौरान सड़को की स्थिति पर फैसला लिया गया.
इसमें कहा जा रहा है कि सुरक्षाबलों का बड़ा काफिला गुजरने के दौरान अन्य वाहनों को रोका जाएगा. इससे लोगों को थोड़ी असुविधा होगी.
राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता हमारे साथ खड़ी है. कुछ नापाक लोग पाकिस्तान और ISI से पैसे लेते हैं. P-5 देशों- चीन फ्रांस रूस अमेरिका ब्रिटेन से बात करेगा भारत.