ETV Bharat / bharat

भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी वरवारा राव जेल में अस्वस्थ, जमानत की मांग - convict of bhima koregaon varavara rao

भीमा कोरेगांव मामले के विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार वरवारा राव के लिए अस्वस्थता के आधार पर उनकी बेटियों ने सरकार से जमानत का आग्रह किया है. बता दें, राव पिछले तीन दिनों से जेल में अपनी किसी पुरानी बीमारी से जूझ रहे हैं.जानें विस्तार से...

Varavara rao daughters urged bail for their father
भीमा-कोरेगांव मामले के आरोपी वरवारा राव
author img

By

Published : May 31, 2020, 8:21 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के तलोजा जेल में बंद वरवारा राव अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं. इसे देखते हुए उनकी बेटियों (अनाला और पावना) ने सरकार से उनकी जमानत का आग्रह किया है.

बता दें, राव पिछले तीन दिनों से जेल में अपनी किसी पुरानी बीमारी से जूझ रहे हैं. जे.जे अस्पताल ने उनसे आधिकारिक तौर पर मुलाकात की थी, लेकिन न जेल अधिकारियों और न ही परिवार के सदस्यों को उनकी बीमारी के बारे में पता था.

गौरतलब है कि वरवारा राव को भीमा कोरेगांव मामले में विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया गया है.

बेटी पावना ने कहा कि उन्होंने जमानत के लिए आवेदन किया है लेकिन राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस पर आपत्ति जताई है.

वरवारा राव की बेटियों ने मंत्री किशन रेड्डी से इस मुद्दे पर गौर करने और अपने पिता को जमानत देने का आग्रह किया.

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के तलोजा जेल में बंद वरवारा राव अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं. इसे देखते हुए उनकी बेटियों (अनाला और पावना) ने सरकार से उनकी जमानत का आग्रह किया है.

बता दें, राव पिछले तीन दिनों से जेल में अपनी किसी पुरानी बीमारी से जूझ रहे हैं. जे.जे अस्पताल ने उनसे आधिकारिक तौर पर मुलाकात की थी, लेकिन न जेल अधिकारियों और न ही परिवार के सदस्यों को उनकी बीमारी के बारे में पता था.

गौरतलब है कि वरवारा राव को भीमा कोरेगांव मामले में विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया गया है.

बेटी पावना ने कहा कि उन्होंने जमानत के लिए आवेदन किया है लेकिन राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस पर आपत्ति जताई है.

वरवारा राव की बेटियों ने मंत्री किशन रेड्डी से इस मुद्दे पर गौर करने और अपने पिता को जमानत देने का आग्रह किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.