मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के तलोजा जेल में बंद वरवारा राव अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं. इसे देखते हुए उनकी बेटियों (अनाला और पावना) ने सरकार से उनकी जमानत का आग्रह किया है.
बता दें, राव पिछले तीन दिनों से जेल में अपनी किसी पुरानी बीमारी से जूझ रहे हैं. जे.जे अस्पताल ने उनसे आधिकारिक तौर पर मुलाकात की थी, लेकिन न जेल अधिकारियों और न ही परिवार के सदस्यों को उनकी बीमारी के बारे में पता था.
गौरतलब है कि वरवारा राव को भीमा कोरेगांव मामले में विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया गया है.
बेटी पावना ने कहा कि उन्होंने जमानत के लिए आवेदन किया है लेकिन राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस पर आपत्ति जताई है.
वरवारा राव की बेटियों ने मंत्री किशन रेड्डी से इस मुद्दे पर गौर करने और अपने पिता को जमानत देने का आग्रह किया.