भोपाल : मध्य प्रदेश में सियासी उठा-पटक जारी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया, कमलनाथ सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. इस सब के बीच कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश विधानसभा में बहुमत साबित करेगी. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में जो कांग्रेस विधायक हैं उनको भ्रमित किया जा रहा है, लेकिन वह हमारे साथ हैं. उन्होंने यह तक कहा कि भाजपा के विधायक भी उनके संपर्क में हैं.
मंगलवार को देर रात भोपाल से भाजपा विधायक दिल्ली पहुंचे. सभी विधायकों को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया. वहीं कांग्रेस भी अपने विधायकों को जयपुर भेज सकती है.
बता दें कि कांग्रेस को जबरदस्त झटका देते हुए पार्टी के प्रमुख युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था. सिंधिया के साथ ही उनके समर्थक पार्टी के 22 विधायकों के इस्तीफे से राज्य की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं .
कांग्रेस छोड़ने वाले 49 वर्षीय सिंधिया केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं . उनकी दादी दिवंगत विजय राजे सिंधिया इसी पार्टी में थीं. ऐसी अटकले हैं कि सिंधिया को राज्यसभा का टिकट दिया जा सकता है और उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया जा सकता है.
कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण पार्टी के महासचिव एवं पूर्ववर्ती ग्वालियर राजघराने के वंशज ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी से निष्कासित कर दिया .
मंगलवार सुबह जब पूरा देश होली का जश्न मना रहा था, तभी सिंधिया ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की.
बैठक में क्या बातचीत हुई, इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है. हालांकि, भाजपा सूत्रों ने कहा कि सिंधिया से लंबी बातचीत करने का भगवा पार्टी के दोनों शीर्ष नेताओं का फैसला इस बात को दर्शाता है कि वे उन्हें (सिंधिया को) कितना महत्व देते हैं जिन्हें राहुल गांधी का बेहद करीबी माना जाता है.
पढ़ें: मध्य प्रदेश : भाजपा के बाद अब कांग्रेस अपने विधायकों को भेजेगी राजस्थान
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नौ मार्च को लिखे इस्तीफा पत्र में सिंधिया ने कहा कि उनके लिये आगे बढ़ने का समय आ गया है क्योंकि इस पार्टी में रहते हुए अब वह देश के लोगों की सेवा करने में अक्षम हैं.