नई दिल्ली: कांग्रेस की महिला नेत्री सुष्मिता देव ने प्रेस वार्ता के दौरान उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद दिल्ली ट्रांसफर करने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने स्मृति इरानी को आढ़ें हाथों लेते हुए कहा है कि निर्भया केस में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चूड़ियां भेजी थी. वे आज किसे चूड़ियां भेजेंगी.
सुष्मिता देब ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि नारी सशक्तिकरण की बात करने वाली भारती जानता पार्टी उन्नाव रेप केस में चुप क्यों है. उन्होंने महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति इरानी पर कटाक्ष भी किए. सुष्मिता ने सवाल किया कि यही स्मृति इरानी निर्भया केस में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चूड़ियां भेजी थी. आज किसे चूड़ियां भेजेंगी.
सुष्मिता ने उन्नाव केस पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गए संज्ञान पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उम्मीद की जानी चाहिए कि मामला जब दिल्ली की अदालत में होगा तो पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिल पाएगा.
पढ़ें- उन्नाव केस: सुप्रीम कोर्ट का आदेश- रोजाना सुनवाई कर 45 दिन में पूरा करें ट्रायल, केस दिल्ली ट्रांसफर
उन्होंने आगे कहा कि बेटियों की हित की बात करने वाली सरकार सिर्फ ढकोसला बातें करती है. जमीन पर इस सरकार की नीयत क्या है उसकी करनी क्या है वह साफ दिखती है.