नई दिल्ली: राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश को वापस लेने के लिए लगातार कांग्रेसी नेता आवाज उठा रहे हैं. लगातार नेताओं की ओर से यही मांग हैं कि राहुल गांधी अपना इस्तीफा वापस लें. इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली के कार्यकर्ताओं सहित अन्य राज्यों से सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय के बाहर अनशन पर बैठे हैं.
पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जारी इस धरने में अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ नेता अहमद पटेल भी शामिल होने पहुंच गए हैं.
धरने में शामिल होने पर सीएम गहलोत ने मीडिया से कहा कि हम राहुल गांधी से आहवान करते हैं कि वो अपना इस्तीफा वापस लें और आगे आने वाले चुनावों काी तैयारी करें उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी हैं कि राहुल को मनाने के लिए बड़ी तादाद में युवा कार्यकर्ता मौजूद हैं.
इस अनशन का नेतृत्व दिल्ली के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने किया. इस दौरान उनके समर्थकों भी मौजूद रह कर अपनी मांग को सामने रख रहे थे. इसी बीच एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर पेड़ से लटक कर आत्महत्या का प्रयास भी किया. वह राहुल गांधी से अपना इस्तीफा वापस लेने की मांग कर रहा था. कार्यकर्ता को वहां मौजूद अन्य लोगों ने पेड़ से नीचे उतारा.
राजेश लिलोठिया ने बताया कि राहुल गांधी कांग्रेस का नेतृत्व करने में सक्षम हैं और लोकसभा चुनाव में जिस तरीके के परिणाम आए हैं, उसमें सभी को एक समान जिम्मेदारी लेनी चाहिए. इसलिए सिर्फ राहुल गांधी क्यों इस्तीफा दें.
उन्होंने बताया कि शुरुआत मेरे द्वारा की गई थी और इसी कड़ी में हम लगातार अब यह मांग कर रहे हैं कि राहुल गांधी अपना इस्तीफा वापस लें या फिर हम सभी लोग एक साथ इस्तीफा देंगे. उन्होंने बताया कि जिस तरीके से इस्तीफों की झड़ी लगी हुई है, ऐसे में हम इसे देखते हुए आज अनशन पर बैठे हैं.
पढ़ें- कांग्रेस को जब भी मौका मिला, 'टुकड़े टुकड़े गिरोह' के साथ खड़ी रही : BJP
लगातार चलेगा अनशन
उन्होंने बताया कि यह अनशन व्यक्तिगत है. हर वह व्यक्ति, जिसको लगता है कि वह राहुल गांधी के नेतृत्व में आगे काम करना चाहता है तो वो यहां पर पहुंच रहा है.
राजेश लिलोठिया ने बताया कि ऐसा नहीं है कि इसमें सिर्फ दिल्ली के कार्यकर्ता हैं, बल्कि अलग-अलग राज्यों से भी यहां पर लोग पहुंच रहे हैं.