नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी.
इस बार 38 दिनों के भीतर सीबीएसई के 10वीं, 12वीं के सभी विषयों की परीक्षाएं आयोजित होंगी. सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी. प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से होंगे. परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई तक जारी हो जाएंगे.
![12वीं की डेटशीट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10473945_ddgg.jpg)
![12वीं की डेटशीट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10473945_dd.jpg)
CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी करने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा मुझे भरोसा है कि परीक्षाओं की डेटशीट आपको मिल रही है इसके आधार पर आप मेहनत करेंगे. आप ने कोरोना काल में भी दुनिया को बताया था कि भारत के छात्र हर परीक्षा को देने के लिए तैयार है
![10वीं की डेटशीट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10473945_tenth.jpg)
![10वीं की डेटशीट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10473945_tenthgg.jpg)
सीबीएसई 10वीं 12वीं के विद्यार्थी परीक्षा का टाइम टेबल ( CBSE 10th 12th Time Table 2021 ) cbse.gov.in पर जाकर भी देख सकते हैं.