मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी एकअधिकारी ने शनिवार को दी.
अधिकारी ने बताया कि शिकायत मंत्रालय में तैनात पुलिस अधिकारियों द्वारा तब दर्ज करायी गई, जब वह पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें व्यक्ति ने दावा किया कि वह राज्य सचिवालय में घुसकर फडणवीस को नुकसान पहुंचाएगा.
ये भी पढ़ें : सूखा मुक्त महाराष्ट्र, राज्य को एक खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना मुख्य चुनावी मुद्दे : फडणवीस
पुलिस ने व्यक्ति की पहचान नांदेड निवासी संतोष कदम के तौर पर की और कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है.