ETV Bharat / bharat

पंजाब पुलिस के 5 जवानों की रिहाई का आदेश, कैप्टन ने शाह को दिया धन्यवाद - अमरिंदर सिंह का बयान

पंजाब सरकार के अनुरोध पर केद्र सरकार ने पंजाब पुलिस के उन पांच कर्मियों को रिहा करने का आदेश जारी कर दिया है, जो राज्य में उग्रवाद के दौर में विभिन्न अपराधों के आरोपों में जेल की सजा काट रहे हैं. इस फैसले पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

कैप्टन अमरिंदर सिंह, अमित शाह ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 11:33 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 11:45 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने पंजाब पुलिस के 5 जवानों को जेल से रिहा करने का राज्य सरकार का अनुरोध स्वीकार कर लिया है. केंद्र के इस फैसले पर पंजाब सरकार ने आभार व्यक्त किया है.

आपकों बता दें कि पंजाब में उग्रवाद के दौरान किये गये अपराधों के आरोप में पुलिस के कई जवान राज्य की अलग-अलग जेलों में सजा काट रहे हैं. राज्य सरकार ने केंद्र से पांच जवानों को रिहा करने और विशेष छूट देने का अनुरोध किया था. इस पर केंद्र सरकार ने पंजाब पुलिस के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस सहृदयता के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने उम्मीद व्यक्त की है केंद्र उन पुलिस जवानों को भी मुक्त करेगा, जिनकी रिहाई उन्होंने पिछले महीने मानवीय आधार पर मांगी थी.

जेल में सजा काट रहे लगभग 20 जवानों में से पांच को विशेष छूट और रिहाई देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे मानवीय और दयालु विचार से प्रेरित निर्णय करार दिया है. यह निर्णय देश की विभिन्न जेलों में नौ सिख कैदियों के लिए विशेष छूट देने की केंद्र सरकार की घोषणा के बाद आया है.

कैप्टन अमरिंदर ने सितम्बर में अमित शाह को पत्र लिख कर लगभग 20 पुलिसकर्मियों की रिहाई की मांग की थी, जिसमें बताया गया था कि इन लोगों ने पंजाब और देश के हित में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.

इन पुलिस कर्मियों में से कुछ गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे और वे केंद्र की दया के पात्र थे.

ये भी पढ़ें : गुरु नानक देव की 550वीं जयंती : नौ सिख कैदियों की सजा में कटौती करेगी सरकार

अमरिंदर ने पत्र में कहा था कि इन लोगों ने देश के लिए अपने जीवन को जोखिम में डालते हुए व्यक्तिगत निहित स्वार्थ को दरकिनार कर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. मुख्यमंत्री ने जिन लोगों रिहाई की मांग की थी. वे बहुत ही उम्रदराज थे.

मुख्यमंत्री ने कहा था कि विभिन्न रैंकों के लगभग 1800 पुलिस अधिकारी आतंकवाद के दिनों में देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए आतंकियों के साथ छद्म युद्ध लड़ते हुए शहीद हुए थे.

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने पंजाब पुलिस के 5 जवानों को जेल से रिहा करने का राज्य सरकार का अनुरोध स्वीकार कर लिया है. केंद्र के इस फैसले पर पंजाब सरकार ने आभार व्यक्त किया है.

आपकों बता दें कि पंजाब में उग्रवाद के दौरान किये गये अपराधों के आरोप में पुलिस के कई जवान राज्य की अलग-अलग जेलों में सजा काट रहे हैं. राज्य सरकार ने केंद्र से पांच जवानों को रिहा करने और विशेष छूट देने का अनुरोध किया था. इस पर केंद्र सरकार ने पंजाब पुलिस के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस सहृदयता के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने उम्मीद व्यक्त की है केंद्र उन पुलिस जवानों को भी मुक्त करेगा, जिनकी रिहाई उन्होंने पिछले महीने मानवीय आधार पर मांगी थी.

जेल में सजा काट रहे लगभग 20 जवानों में से पांच को विशेष छूट और रिहाई देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे मानवीय और दयालु विचार से प्रेरित निर्णय करार दिया है. यह निर्णय देश की विभिन्न जेलों में नौ सिख कैदियों के लिए विशेष छूट देने की केंद्र सरकार की घोषणा के बाद आया है.

कैप्टन अमरिंदर ने सितम्बर में अमित शाह को पत्र लिख कर लगभग 20 पुलिसकर्मियों की रिहाई की मांग की थी, जिसमें बताया गया था कि इन लोगों ने पंजाब और देश के हित में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.

इन पुलिस कर्मियों में से कुछ गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे और वे केंद्र की दया के पात्र थे.

ये भी पढ़ें : गुरु नानक देव की 550वीं जयंती : नौ सिख कैदियों की सजा में कटौती करेगी सरकार

अमरिंदर ने पत्र में कहा था कि इन लोगों ने देश के लिए अपने जीवन को जोखिम में डालते हुए व्यक्तिगत निहित स्वार्थ को दरकिनार कर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. मुख्यमंत्री ने जिन लोगों रिहाई की मांग की थी. वे बहुत ही उम्रदराज थे.

मुख्यमंत्री ने कहा था कि विभिन्न रैंकों के लगभग 1800 पुलिस अधिकारी आतंकवाद के दिनों में देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए आतंकियों के साथ छद्म युद्ध लड़ते हुए शहीद हुए थे.

Intro:Punjab CM thanks Union home minister Amit ShahBody:Capt Amarinder thanks Amit Shah for decision to release 5 Punjab Police personnel in jail for offences of militancy period

Hopes Centre will also free other cops whose release he had sought on humanitarian grounds



Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh has welcomed the Centre’s decision to release, on humanitarian grounds, five police personnel, languishing in various prisons of the state for human rights violations allegedly committed during the militancy period in Punjab.

Thanking Union Home Minister Amit Shah for the decision, the Chief Minister hoped that the central government would also give due cognizance to favourably consider his plea to release other cops whose release he had sought last month on humanitarian grounds.

Granting special remission and release of five of the around 20 personnel, the Union Home Minister has termed it a decision motivated by humanitarian and compassionate consideration. The decision comes within days of the central government’s announcement on grant of special dispensation for nine Sikh prisoners in various prisons in the country.

Captain Amarinder had written to Shah in September seeking the release of about 20 police personnel, pointing out that these men had acted while fighting terrorism, sponsored from across the border, in the interest of Punjab and the country. Some of these police personnel were, in fact, suffering from serious/terminal illnesses and deserved the Centre’s mercy, he added, pointing out that these men risked their lives during the dark days of terrorism for the nation, without any personal vested interest.

Most of the men whose release had been sought by the Chief Minister were are now at advanced ages.

The Chief Minister had further pointed out that around 1800 police officers of various ranks sacrificed themselves during the terrorism days, while fighting proxy war with terrorists to protect the unity and integrity of the country.Conclusion:Log sheet
CM file shots
Last Updated : Oct 14, 2019, 11:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.