ETV Bharat / bharat

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास BSF के जवान के डूबने की आशंका - 54-year-old sub inspector of the BSF

जम्मू में अंतराष्ट्रीय सीमा के पास नदी में BSF के 54 वर्षीय एक उप निरीक्षक के डूबने की आशंका है. BSF ने व्यापक तलाश अभियान शुरू किया है और पाकिस्तान के अपने समकक्षों को भी इसकी जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर....

अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ के जवान के डूबने की आशंका
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 1:11 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:57 AM IST

श्रीनगर: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास नदी में बीएसएफ के 54 वर्षीय एक उप निरीक्षक के डूबने की आशंका है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उप-निरीक्षक (एसआई) पारितोष मंडल अरनिया सेक्टर में जयकिशन चौकी के निकट नदी के तट से शनिवार शाम करीब छह बजे लापता हो गए.

इसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने व्यापक तलाश अभियान शुरू किया है और पाकिस्तान के अपने समकक्षों को भी इसकी जानकारी दी है.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: LOC पर पाक ने किया सीजफायर उल्लंघन

वह बल की 36 वीं बटालियन से थे. ऐसा कहा जा रहा है कि वह बल के दो कांस्टेबलों के साथ गश्त पर निकले थे,इसके बाद वह लापता हो गए. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण नदी उफान पर है.

अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एईक नाला इलाके में एसआई की तलाश लगातार जारी है. बीएसएफ पर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी का जिम्मा है.

श्रीनगर: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास नदी में बीएसएफ के 54 वर्षीय एक उप निरीक्षक के डूबने की आशंका है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उप-निरीक्षक (एसआई) पारितोष मंडल अरनिया सेक्टर में जयकिशन चौकी के निकट नदी के तट से शनिवार शाम करीब छह बजे लापता हो गए.

इसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने व्यापक तलाश अभियान शुरू किया है और पाकिस्तान के अपने समकक्षों को भी इसकी जानकारी दी है.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: LOC पर पाक ने किया सीजफायर उल्लंघन

वह बल की 36 वीं बटालियन से थे. ऐसा कहा जा रहा है कि वह बल के दो कांस्टेबलों के साथ गश्त पर निकले थे,इसके बाद वह लापता हो गए. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण नदी उफान पर है.

अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एईक नाला इलाके में एसआई की तलाश लगातार जारी है. बीएसएफ पर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी का जिम्मा है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.JAMMU DEL3
BSF-PAK-DROWN
BSF personnel suspected to have downed along IB in Jammu
         Jammu, Sep 29 (PTI) A 54-year-old sub inspector of the BSF is suspected to have drowned in a swollen river along the International Border (IB) in Jammu, officials said on Sunday.
         They said the Border Security Force has launched a massive search operation and also intimated their Pakistani counterparts after Sub-Inspector (SI) Paritosh Mondal went missing from the bank of a river near the Jaikishan post in Arnia sector on Saturday around 6 pm.
         The SI, belonging to the 36th battalion of the force, is stated to be accompanied by two constables of the force and were out for an area domination patrol when he went missing.
         The river is in spate due to heavy rains, they said.
         The operation to look for the SI is continuing along the IB near the Aik Nullah area, they said.
         The BSF is tasked to guard the India-Pakistan IB. PTI NES
DV
DV
09291034
NNNN
Last Updated : Oct 2, 2019, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.