श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में हाल में पथराव की घटना सामने आई थी. इसमें कथित संलिप्तता के आरोप में दो आरोपियों को गिराफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद से उनकी रिहाई के लिए भाजपा और अन्य दक्षिणपंथी समूहों के कार्यकर्ताओं ने दबाव बनाया और अब प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस संबंध में अधिकारियों ने जानकारी दी कि पुलिस ने सोमवार की दोपहर को एक हज्जाम और एक ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया था.
बता दें, यह गिरफ्तारी 16 मई को गोलीबारी के दौरान नईम अहमद शाह नामक एक व्यक्ति के मारे जाने के बाद हुई हिंसा में उनकी संलिप्तता का पता चलने के बाद की गई थी.
पढ़ें- J-K के त्राल में कर्फ्यू , आतंकी जाकिर मूसा के मारे जाने पर भड़की थी हिंसा
गौरतलब है, दोनों युवकों की गिरफ्तारी के बाद भाजपा की स्थानीय इकाई, RSS और VHP ने उनकी रिहाई के लिए लक्ष्मी नारायण चौक में प्रदर्शन किया.
बता दें कि 16 मई को काची नाल्थी गांव में शाह की मौत के बाद भद्रवाह शहर में हिंसा हुई थी और में शहर में पांच दिनों तक कर्फ्यू लगा रहा. इसके अलावा नौ दिन इंटरनेट सेवाएं भी बंद रहीं.