ETV Bharat / bharat

JK: दो युवकों की गिरफ्तारी को लेकर BJP, VHP और RSS का प्रदर्शन - लक्ष्मी नारायण चौक पर प्रदर्शन

घाटी हुई पथराव की घटना में शामिल होने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद से भाजपा, RSS और VHP उनकी रिहाई के लिए विरोध कर रहे हैं. जानें क्या है पूरा मामला...

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 28, 2019, 12:17 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में हाल में पथराव की घटना सामने आई थी. इसमें कथित संलिप्तता के आरोप में दो आरोपियों को गिराफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद से उनकी रिहाई के लिए भाजपा और अन्य दक्षिणपंथी समूहों के कार्यकर्ताओं ने दबाव बनाया और अब प्रदर्शन कर रहे हैं.

इस संबंध में अधिकारियों ने जानकारी दी कि पुलिस ने सोमवार की दोपहर को एक हज्जाम और एक ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया था.

बता दें, यह गिरफ्तारी 16 मई को गोलीबारी के दौरान नईम अहमद शाह नामक एक व्यक्ति के मारे जाने के बाद हुई हिंसा में उनकी संलिप्तता का पता चलने के बाद की गई थी.

पढ़ें- J-K के त्राल में कर्फ्यू , आतंकी जाकिर मूसा के मारे जाने पर भड़की थी हिंसा

गौरतलब है, दोनों युवकों की गिरफ्तारी के बाद भाजपा की स्थानीय इकाई, RSS और VHP ने उनकी रिहाई के लिए लक्ष्मी नारायण चौक में प्रदर्शन किया.

बता दें कि 16 मई को काची नाल्थी गांव में शाह की मौत के बाद भद्रवाह शहर में हिंसा हुई थी और में शहर में पांच दिनों तक कर्फ्यू लगा रहा. इसके अलावा नौ दिन इंटरनेट सेवाएं भी बंद रहीं.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में हाल में पथराव की घटना सामने आई थी. इसमें कथित संलिप्तता के आरोप में दो आरोपियों को गिराफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद से उनकी रिहाई के लिए भाजपा और अन्य दक्षिणपंथी समूहों के कार्यकर्ताओं ने दबाव बनाया और अब प्रदर्शन कर रहे हैं.

इस संबंध में अधिकारियों ने जानकारी दी कि पुलिस ने सोमवार की दोपहर को एक हज्जाम और एक ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया था.

बता दें, यह गिरफ्तारी 16 मई को गोलीबारी के दौरान नईम अहमद शाह नामक एक व्यक्ति के मारे जाने के बाद हुई हिंसा में उनकी संलिप्तता का पता चलने के बाद की गई थी.

पढ़ें- J-K के त्राल में कर्फ्यू , आतंकी जाकिर मूसा के मारे जाने पर भड़की थी हिंसा

गौरतलब है, दोनों युवकों की गिरफ्तारी के बाद भाजपा की स्थानीय इकाई, RSS और VHP ने उनकी रिहाई के लिए लक्ष्मी नारायण चौक में प्रदर्शन किया.

बता दें कि 16 मई को काची नाल्थी गांव में शाह की मौत के बाद भद्रवाह शहर में हिंसा हुई थी और में शहर में पांच दिनों तक कर्फ्यू लगा रहा. इसके अलावा नौ दिन इंटरनेट सेवाएं भी बंद रहीं.

ZCZC
PRI NAT NRG
.BHADARWAH NRG21
JK-PROTEST
Arrest of two youths sparks protest in J-K's Bhadarwah
          Bhadarwah (J-K), May 27 (PTI) Activists of the BJP and other right-wing groups Monday staged a protest here to press for the release of two youths who were picked up by police for their alleged involvement in a recent stone pelting incident, officials said.
          The youths, a barbar and an auto-rickshaw driver, were arrested by police Monday afternoon after their involvement was established in connection with the May 16 violence in the communally sensitive town following the murder of Naeem Ahmad Shah, a cattle trader, in a firing incident, they said.
          Following the arrest of the duo, the local BJP unit, along with the RSS and the VHP, called for a protest at Laxmi Narayan chowk after its attempt to secure their release failed.
          The shopkeepers, belonging to a particular community, closed down their establishments at 6 pm and joined the protest in support of the demand for the release of the arrested youths, the officials said.
          Bhaderwah town was rocked by violent protests on May 16 following the mysterious killing of Shah at Kachi Nalthi village. Curfew remained in force in the town for five days, while mobile internet services were restored after nine days last week.
          The district administration had refuted reports that "cow vigilantism" was the reason behind the killing of Shah and said some people were trying to give a communal colour to the incident.
          While eight persons were arrested in connection with the murder, nearly a dozen youth belonging to the majority community were also arrested for their alleged involvement in stone pelting and causing damage to dozens of vehicles.
          The officials said extra columns of the CRPF and police were deployed in the town as a precautionary measure to maintain law and order. PTI CORR TAS
AQS
05272123
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.