नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में 12 विधान परिषद सीटों के लिए आगामी द्विवार्षिक चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है. इसमें कुंवर मानवेंद्र सिंह, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिस बिश्नोई, अश्ननी त्यागी, डॉ धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी के नाम शामिल हैं.विधान परिषद की यह सीटें इस महीने के अंत में खाली हो जाएंगी.
इसके अलावा पार्टी बिहार में दो विधान परिषद सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में शाहनवाज हुसैन को मैदान में उतारगी.
इस संबंध में पार्टी ने एक विज्ञप्ति जारी की है.
पढ़ें - विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का परिचायक : अमित शाह
बता दें विधान परिषद के नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 18 जनवरी है, जबकि 28 जनवरी को वोटिंग होगी. वोटिंग सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगी और 28 जनवरी को ही वोटों की गिनती होगी.