नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को यह दावा किया अक्टूबर माह के आंकड़े दर्शाते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था सही दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. भाजपा ने दावा किया है कि जीएसटी का अक्टूबर 2020 का कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये से ऊपर हुआ है, जो बताता है कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर वापस आ रही है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने यह एक प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीएमआई अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण सूचकांक है और इसका अक्टूबर में इंडेक्स 58.9% रजिस्टर हुआ है.
भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इन छह वर्षों में कभी आराम से नहीं बैठे हैं. अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार अब भी भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
भारतीय जनता पार्टी ने यह दावा किया कि कृषि और श्रमिक नियमों में सरकार ने जो बदलाव किए हैं वह हमारी अर्थव्यवस्था को और सुदृढ़ करने में मदद करेंगे.