ETV Bharat / bharat

'पप्पू' देश का पीएम होता तो लाशों के ढेर बिछ जाते : भाजपा नेता - rahul gandhi

हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार में वन मंत्री राकेश पठानिया ने विवादित बयान दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पठानिया ने कहा कि अगर 'पप्पू' देश का पीएम होता तो लाशों के ढेर बिछ जाते.

राकेश पठानिया
राकेश पठानिया
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 9:43 PM IST

शिमला : हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कभी किसी सरकार को कोरोना जैसी महामारी में काम करने का तर्जुबा नहीं था और कांग्रेस के मित्र इस प्रकार से प्रचार करते हैं कि उनकी चार पुश्तें इस महामारी से लड़ती आई हों. सरकार जिस तरीके से इस महामारी में लड़ी हैं, वो अलग अनुभव है.

राकेश पठानिया

वन मंत्री राकेश पठानिया ने राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी है तो देश कोरोना से बचा, अगर 'पप्पू' होता तो देश में लाशों के ढेर बिछ जाते. वन मंत्री ने दावा किया कि हिमाचल में फिर से बीजेपी सत्ता में आ रही है, क्योंकि कांग्रेस में आपसी जंग चल रही है.

कांग्रेस के नेताओं में सिर्फ मुख्यमंत्री बनने की जंग चल रही है. एक तरफ आशा कुमारी मुख्यमंत्री की दौड़ में हैं, तो दूसरी ओर बाली भी इसी दौड़ का हिस्सा है. वहीं, सुखविंदर सुक्खू भी पीछे नहीं हैं. 14 क्रांग्रेस नेताओं की दौड़ मुख्यमंत्री पद के लिए चल रही है और ऐसे में कोंग्रेस कहां टिक पाएगी. राकेश पठनिया ने कहा कि कांग्रेस का आपस में क्रिकेट मैच करवाना चाहिए, ताकि पता चल सके कि आखिर मुख्यमंत्री कौन बन सकता है.

पढ़ें - जम्मू-कश्मीर प्रशासन 'रोशनी भूमि योजना' के तहत की गई कार्रवाई को करेगा रद्द

दरअसल, राकेश पठानिया पालमपुर जिले के जयसिंहपुर विधानसभा के एक दिवसीय दौरे पर थे. उन्होंने यहां एक करोड़ 14 लाख की परियोजनाओं के शिलान्यास किए. वन मंत्री ने अंद्रेटा में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले विश्राम गृह का शिलान्यास किया.

वहीं, सुआ में 39 लाख से बनने वाले इंस्पेक्शन हट व जांगल में 25 लाख से बनने वाले गैंग हट का शिलान्यास किया. इस मौके पर जयसिंहपुर विधानसभा के विद्यायक रविन्द्र धीमान भी उपस्थित रहे.

इस दौरान वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि अंद्रेटा एक अंतराष्ट्रीय स्तर का स्थान है और ये कलाकारों की भूमि है. उन्होंने बताया कि जिस विश्राम गृह का शिलान्यास किया गया उसे प्रख्यात कलाकार सरदार शोभा सिंह जी के नाम से जाना जाएगा.

मंत्री ने बताया कि विश्राम गृह के अंदर सरदार शोभा मूर्ति भी रखी जाएगी. मंत्री ने कहा कि शोभा सिंह विश्राम गृह को एक साल के अंदर बनाया जाएगा और वही रेस्ट हाउस के साथ होली कला मंच और एक सुंदर स्टेडियम भी बनाया जाएगा. अंद्रेटा में फाइन आर्टस कॉलेज खोले जाने की कोशिश की जाएगी.

शिमला : हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कभी किसी सरकार को कोरोना जैसी महामारी में काम करने का तर्जुबा नहीं था और कांग्रेस के मित्र इस प्रकार से प्रचार करते हैं कि उनकी चार पुश्तें इस महामारी से लड़ती आई हों. सरकार जिस तरीके से इस महामारी में लड़ी हैं, वो अलग अनुभव है.

राकेश पठानिया

वन मंत्री राकेश पठानिया ने राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी है तो देश कोरोना से बचा, अगर 'पप्पू' होता तो देश में लाशों के ढेर बिछ जाते. वन मंत्री ने दावा किया कि हिमाचल में फिर से बीजेपी सत्ता में आ रही है, क्योंकि कांग्रेस में आपसी जंग चल रही है.

कांग्रेस के नेताओं में सिर्फ मुख्यमंत्री बनने की जंग चल रही है. एक तरफ आशा कुमारी मुख्यमंत्री की दौड़ में हैं, तो दूसरी ओर बाली भी इसी दौड़ का हिस्सा है. वहीं, सुखविंदर सुक्खू भी पीछे नहीं हैं. 14 क्रांग्रेस नेताओं की दौड़ मुख्यमंत्री पद के लिए चल रही है और ऐसे में कोंग्रेस कहां टिक पाएगी. राकेश पठनिया ने कहा कि कांग्रेस का आपस में क्रिकेट मैच करवाना चाहिए, ताकि पता चल सके कि आखिर मुख्यमंत्री कौन बन सकता है.

पढ़ें - जम्मू-कश्मीर प्रशासन 'रोशनी भूमि योजना' के तहत की गई कार्रवाई को करेगा रद्द

दरअसल, राकेश पठानिया पालमपुर जिले के जयसिंहपुर विधानसभा के एक दिवसीय दौरे पर थे. उन्होंने यहां एक करोड़ 14 लाख की परियोजनाओं के शिलान्यास किए. वन मंत्री ने अंद्रेटा में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले विश्राम गृह का शिलान्यास किया.

वहीं, सुआ में 39 लाख से बनने वाले इंस्पेक्शन हट व जांगल में 25 लाख से बनने वाले गैंग हट का शिलान्यास किया. इस मौके पर जयसिंहपुर विधानसभा के विद्यायक रविन्द्र धीमान भी उपस्थित रहे.

इस दौरान वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि अंद्रेटा एक अंतराष्ट्रीय स्तर का स्थान है और ये कलाकारों की भूमि है. उन्होंने बताया कि जिस विश्राम गृह का शिलान्यास किया गया उसे प्रख्यात कलाकार सरदार शोभा सिंह जी के नाम से जाना जाएगा.

मंत्री ने बताया कि विश्राम गृह के अंदर सरदार शोभा मूर्ति भी रखी जाएगी. मंत्री ने कहा कि शोभा सिंह विश्राम गृह को एक साल के अंदर बनाया जाएगा और वही रेस्ट हाउस के साथ होली कला मंच और एक सुंदर स्टेडियम भी बनाया जाएगा. अंद्रेटा में फाइन आर्टस कॉलेज खोले जाने की कोशिश की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.