नई दिल्ली : विजय चौक पर बुधवार की शाम आयोजित परम्परागत बीटिंग रिट्रीट के साथ ही सप्ताहव्यापी गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन हो गया. इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और तीनों सेनाओं के प्रमुख सहित अन्य गणमान्य हस्तियां उपस्थित थीं.
समारोह का समापन 'अबाइड विद मी' धुन के साथ हुआ. 'अबाइड विद मी' महात्मा गांधी के प्रिय भजनों में एक ईसाई भजन है, जिसे स्कॉटलैंड के एंग्लिकन हेनरी फ्रांसिस लाइट ने लिखा है और पिछले साल के कार्यक्रम में यह एकमात्र पश्चिमी धुन था.
सेना ने बीटिंग रिट्रीट के लिए जो आधिकारिक धुनों की पुस्तिका निकाली है, उसमें भी यह धुन शामिल है. बैंड द्वारा बजाए जाने वाले धुनों में 'वंदे मातरम' भी शामिल है.
बीटिंग रिट्रीट के मद्देनजर यातायात प्रतिबंधित था और कुछ जगहों पर मार्ग परिवर्तित किया गया था.