ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो बोले- बंगाल में राष्ट्रपति शासन जरूरी

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल के हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिटलरशाही कर रही हैं. वह अपनी जमानी स्तर के संघर्ष को भूल गई हैं. इस वजह से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना जरूरी है.

babul supriyo on prez rule in bengal
आसनसोल से लोकसभा सांसद बाबुल सुप्रियो ने राज्य के हालात पर जताई चिंता
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 8:00 PM IST

कोलकाता : केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में अल-कायदा के संदिग्धों की गिरफ्तारी से लेकर एक सिख व्यक्ति और उसकी पगड़ी से जुड़े विवाद तक हालिया घटनाक्रम दिखाते हैं कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के हालात हैं. आसनसोल से लोक सभा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में विपक्षी दलों को दबा रही हैं और वह जमीनी स्तर पर अपने संघर्ष को भूल गयी हैं.

योजनाबद्ध तरीके से की गई घटना

केंद्रीय मंत्री सुप्रियो ने संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा किया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को भाजपा की एक विरोध रैली के दौरान योजनाबद्ध तरीके से सिख समुदाय के एक व्यक्ति को खींचा, उन पर हमला किया और उनकी पगड़ी गिरा दी.

पढ़ें: सिख गार्ड से बदसलूकी मामले में गवर्नर से मिला प्रतिनिधिमंडल

पश्चिम बंगाल में अनुच्छेद 365 को लागू करने का मामला सही

उन्होंने कहा कि सिख समुदाय के एक सदस्य पर हमले से लेकर, अल-कायदा सदस्यों की गिरफ्तारी और मनीष शुक्ला एवं अन्य राजनीतिक विरोधियों की हत्या तक घटनाक्रम दिखाते हैं कि यह पश्चिम बंगाल में अनुच्छेद 365 को लागू करने का सही मामला है. वहीं, केंद्रीय मंत्री के दावों का विरोध करते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने कहा कि सुप्रियो नौसिखिया हैं और उन्हें उन परिस्थितियों की जानकारी नहीं है जिनमें राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है.

कोलकाता : केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में अल-कायदा के संदिग्धों की गिरफ्तारी से लेकर एक सिख व्यक्ति और उसकी पगड़ी से जुड़े विवाद तक हालिया घटनाक्रम दिखाते हैं कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के हालात हैं. आसनसोल से लोक सभा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में विपक्षी दलों को दबा रही हैं और वह जमीनी स्तर पर अपने संघर्ष को भूल गयी हैं.

योजनाबद्ध तरीके से की गई घटना

केंद्रीय मंत्री सुप्रियो ने संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा किया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को भाजपा की एक विरोध रैली के दौरान योजनाबद्ध तरीके से सिख समुदाय के एक व्यक्ति को खींचा, उन पर हमला किया और उनकी पगड़ी गिरा दी.

पढ़ें: सिख गार्ड से बदसलूकी मामले में गवर्नर से मिला प्रतिनिधिमंडल

पश्चिम बंगाल में अनुच्छेद 365 को लागू करने का मामला सही

उन्होंने कहा कि सिख समुदाय के एक सदस्य पर हमले से लेकर, अल-कायदा सदस्यों की गिरफ्तारी और मनीष शुक्ला एवं अन्य राजनीतिक विरोधियों की हत्या तक घटनाक्रम दिखाते हैं कि यह पश्चिम बंगाल में अनुच्छेद 365 को लागू करने का सही मामला है. वहीं, केंद्रीय मंत्री के दावों का विरोध करते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने कहा कि सुप्रियो नौसिखिया हैं और उन्हें उन परिस्थितियों की जानकारी नहीं है जिनमें राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.