ETV Bharat / bharat

सीबीआई निदेशक से बोले सुवेंदु अधिकारी, दबाव में सुदीप्त सेन ने लिखा पत्र - पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री

पश्चिम बंगाल की राजनीति में सारदा चिट फंड मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. तृणमूल कांग्रेस के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सीबीआई को पत्र लिखकर नए आरोप लगाए हैं. पढ़ें रिपोर्ट.

Suvendu
सुवेंदु अधिकारी
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 7:58 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता सुवेंदु अधिकारी ने आज केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि सारदा चिट फंड मामले की जांच में हस्तक्षेप की गंभीर आशंका है. ध्यान रहे कि सारदा चिट फंड मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई कर रही है.

सुदीप्त सेन ने पत्र प्रभाव में आकर लिखा

सीबीआई निदेशक को पत्र में अधिकारी ने सवाल किया है कि अंडरट्रायल कैदी सुदीप्त सेन द्वारा लिखित पत्र कैसे सार्वजनिक हो गया और मीडिया में कैसे प्रसारित हुआ? अधिकारी ने लिखा है कि यह मेरी वास्तविक आशंका है कि अभियुक्त सुदीप्त सेन द्वारा इस तरह के पत्र को लिखने के पीछे संदिग्ध परिस्थितियां हैं. जेल अधिकारियों और बहुत प्रभावशाली व्यक्तियों के प्रभाव में सुदीप्त सेन ने यह पत्र लिखा. इस बात की स्पष्ट आशंका है.

अधिकारी का भी नाम आया था

सुदीप्त सेन के पत्र में सारदा समूह के पूर्व मालिक ने आरोप लगाया था कि अधिकारी सहित विभिन्न दलों के पांच राजनेताओं ने उनसे बड़ी रकम ली थी. सारदा घोटाला पहली बार 2013 में सामने आया था और सीबीआई तब से मामले की जांच कर रही है. मंत्रियों सहित एक दर्जन से अधिक टीएमसी विधायकों और सांसदों से घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने पूछताछ की है और इनमें से कई नेता समूह के संचालन में सीधे तौर पर शामिल थे. पश्चिम बंगाल सरकार ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद 2014 में मामला सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया था.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता सुवेंदु अधिकारी ने आज केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि सारदा चिट फंड मामले की जांच में हस्तक्षेप की गंभीर आशंका है. ध्यान रहे कि सारदा चिट फंड मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई कर रही है.

सुदीप्त सेन ने पत्र प्रभाव में आकर लिखा

सीबीआई निदेशक को पत्र में अधिकारी ने सवाल किया है कि अंडरट्रायल कैदी सुदीप्त सेन द्वारा लिखित पत्र कैसे सार्वजनिक हो गया और मीडिया में कैसे प्रसारित हुआ? अधिकारी ने लिखा है कि यह मेरी वास्तविक आशंका है कि अभियुक्त सुदीप्त सेन द्वारा इस तरह के पत्र को लिखने के पीछे संदिग्ध परिस्थितियां हैं. जेल अधिकारियों और बहुत प्रभावशाली व्यक्तियों के प्रभाव में सुदीप्त सेन ने यह पत्र लिखा. इस बात की स्पष्ट आशंका है.

अधिकारी का भी नाम आया था

सुदीप्त सेन के पत्र में सारदा समूह के पूर्व मालिक ने आरोप लगाया था कि अधिकारी सहित विभिन्न दलों के पांच राजनेताओं ने उनसे बड़ी रकम ली थी. सारदा घोटाला पहली बार 2013 में सामने आया था और सीबीआई तब से मामले की जांच कर रही है. मंत्रियों सहित एक दर्जन से अधिक टीएमसी विधायकों और सांसदों से घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने पूछताछ की है और इनमें से कई नेता समूह के संचालन में सीधे तौर पर शामिल थे. पश्चिम बंगाल सरकार ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद 2014 में मामला सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.