ETV Bharat / bharat

तेलंगाना अपहरण मामला : पुलिस हिरासत में AP की पूर्व मंत्री भूमा अखिलाप्रिया - kidnapping-case

बैडमिंडन के पूर्व खिलाड़ी और उसके भाइयों के अपहरण मामले को लेकर पूर्व मंत्री भूमा अखिलाप्रिया को हैदराबाद पुलिस ने हिरासत में लिया है.

हैदराबाद पुलिस की हिरासत में AP की पूर्व मंत्री भूमा अखिलाप्रिया
हैदराबाद पुलिस की हिरासत में AP की पूर्व मंत्री भूमा अखिलाप्रिया
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 5:00 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश की पूर्व मंत्री भूमा अखिलाप्रिया को बॉयोइनपल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनसे बोइनपल्ली किडनैप मामले में पूछताछ की जा रही है. मंगलवार की रात बैडमिंटन के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण और उसके भाईयों का अपहरण किया गया. पुलिस इस घटना को लेकर भूमा से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि फिलहाल अखिलाप्रिया के पति भार्गवराम लापता हैं.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री केसीआर के करीबी रिश्तेदारों प्रवीण राव, सुनील राव और नवीन राव का कुछ लोगों ने अपहरण किया था लेकिन कुछ ही देर बाद ये तीनों सुरक्षित घर पहुंच गए थे.

यह भी पढ़ें : तेलंगाना : सीएम केसीआर के अपहृत तीन रिश्तेदार सुरक्षित पहुंचे घर

बता दें कि तीन लोग घर में आयकर अधिकारी बनकर घुसे और सबको धमकाने लगे. इसके बाद वे प्रवीण और उसके भाइयों को बाहर ले गए.

इसके साथ ही उन्होंने उनसे लैपटॉप और सेलफोन भी ले लिया.

अमरावती : आंध्र प्रदेश की पूर्व मंत्री भूमा अखिलाप्रिया को बॉयोइनपल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनसे बोइनपल्ली किडनैप मामले में पूछताछ की जा रही है. मंगलवार की रात बैडमिंटन के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण और उसके भाईयों का अपहरण किया गया. पुलिस इस घटना को लेकर भूमा से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि फिलहाल अखिलाप्रिया के पति भार्गवराम लापता हैं.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री केसीआर के करीबी रिश्तेदारों प्रवीण राव, सुनील राव और नवीन राव का कुछ लोगों ने अपहरण किया था लेकिन कुछ ही देर बाद ये तीनों सुरक्षित घर पहुंच गए थे.

यह भी पढ़ें : तेलंगाना : सीएम केसीआर के अपहृत तीन रिश्तेदार सुरक्षित पहुंचे घर

बता दें कि तीन लोग घर में आयकर अधिकारी बनकर घुसे और सबको धमकाने लगे. इसके बाद वे प्रवीण और उसके भाइयों को बाहर ले गए.

इसके साथ ही उन्होंने उनसे लैपटॉप और सेलफोन भी ले लिया.

Last Updated : Jan 6, 2021, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.