ETV Bharat / bharat

हीथ्रो हवाईअड्डे पर इस वजह से उड़ान नहीं भर पाया एअर इंडिया का विमान - विमान कोलकाता से लंदन रवाना

एअर इंडिया के प्रवक्ता समीक भट्टाचार्य के मुताबिक समय-सारिणी की उपलब्धता नहीं होने के कारण एनएससीबीआई हवाईअड्डे से सीधे लंदन जाने वाली वंदे भारत मिशन (वीबीएम) की उड़ान का परिचालन नहीं हो पाया. इस विमान से ब्रिटेन में फंसे लोगों को स्वेदश लाया जाना था.

air india
एअर इंडिया का विमान
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 7:07 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे (एनएससीबीआई) से सीधे लंदन जाने वाली वंदे भारत मिशन (वीबीएम) की उड़ान का परिचालन बृहस्पतिवार को नहीं हो पाया क्योंकि आखिरी समय में हीथ्रो हवाईअड्डे पर समय-सारिणी की उपलब्धता नहीं हो सकी. इस विमान से ब्रिटेन में फंसे लोगों को स्वेदश लाया जाना था.

एअर इंडिया के प्रवक्ता समीक भट्टाचार्य ने बताया कि विमान कोलकाता से विलंब के बाद उड़ान भर सका क्योंकि इस विमान को दिल्ली से होकर जाना था. उन्होंने एक बयान में कहा कि यह हमारे नियंत्रण से ऊपर की बात थी क्योंकि हमें समय सारिणी मिलने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन हीथ्रो के अधिकारियों ने अचानक संपर्क कर अनुपलब्धता की जानकारी दी.

हीथ्रो हवाई अड्डे पर समय-सारिणी उपलब्ध
भट्टाचार्य ने कहा कि एअर इंडिया का यही विमान कोलकाता से दिल्ली में कुछ देर रुकने के बाद लंदन के लिए रवाना हुआ क्योंकि दिल्ली-लंदन वंदे भारत मिशन का यह समय पहले से तय था और दिल्ली से यात्री इसमें चढ़ने वाले थे. इस विमान के लिए हीथ्रो हवाई अड्डे पर समय-सारिणी उपलब्ध है. 72 यात्री कोलकाता से सवार हुए जबकि 86 यात्री दिल्ली में विमान में चढ़े.

पढ़ें: अब हवा में ले इंटरनेट का मजा, विस्तारा में मिलेगी वाई-फाई सेवा

कोलकाता से लंदन रवाना होगा विमान
उन्होंने बताया कि हीथ्रो हवाईअड्डे के अधिकारियों द्वारा समय-सारिणी उपलब्ध कराए जाने के बाद एअर इंडिया शीघ्र ही विमान कोलकाता से लंदन रवाना करने की स्थिति में होगी.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे (एनएससीबीआई) से सीधे लंदन जाने वाली वंदे भारत मिशन (वीबीएम) की उड़ान का परिचालन बृहस्पतिवार को नहीं हो पाया क्योंकि आखिरी समय में हीथ्रो हवाईअड्डे पर समय-सारिणी की उपलब्धता नहीं हो सकी. इस विमान से ब्रिटेन में फंसे लोगों को स्वेदश लाया जाना था.

एअर इंडिया के प्रवक्ता समीक भट्टाचार्य ने बताया कि विमान कोलकाता से विलंब के बाद उड़ान भर सका क्योंकि इस विमान को दिल्ली से होकर जाना था. उन्होंने एक बयान में कहा कि यह हमारे नियंत्रण से ऊपर की बात थी क्योंकि हमें समय सारिणी मिलने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन हीथ्रो के अधिकारियों ने अचानक संपर्क कर अनुपलब्धता की जानकारी दी.

हीथ्रो हवाई अड्डे पर समय-सारिणी उपलब्ध
भट्टाचार्य ने कहा कि एअर इंडिया का यही विमान कोलकाता से दिल्ली में कुछ देर रुकने के बाद लंदन के लिए रवाना हुआ क्योंकि दिल्ली-लंदन वंदे भारत मिशन का यह समय पहले से तय था और दिल्ली से यात्री इसमें चढ़ने वाले थे. इस विमान के लिए हीथ्रो हवाई अड्डे पर समय-सारिणी उपलब्ध है. 72 यात्री कोलकाता से सवार हुए जबकि 86 यात्री दिल्ली में विमान में चढ़े.

पढ़ें: अब हवा में ले इंटरनेट का मजा, विस्तारा में मिलेगी वाई-फाई सेवा

कोलकाता से लंदन रवाना होगा विमान
उन्होंने बताया कि हीथ्रो हवाईअड्डे के अधिकारियों द्वारा समय-सारिणी उपलब्ध कराए जाने के बाद एअर इंडिया शीघ्र ही विमान कोलकाता से लंदन रवाना करने की स्थिति में होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.