नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद गुरुवार की शाम यहां बीजेपी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों के बाद पीएम मोदी ने अपने पहले संबोधन में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बधाई दी. मोदी ने साथ ही बीजेपी के प्रति समर्थन जताने के लिए दोनों राज्यों की जनता का आभार व्यक्त किया.
पीएम मोदी ने कहा, 'मैं सबसे पहले दिवाली का आरंभ होने से पूर्व ही महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता ने भाजपा और हमारे साथियों के प्रति जो विश्वास जताया है, जो आशीर्वाद दिया है, इसके लिए मैं उनका अंत:करण से अभिनंदन करता हूं, उनका साधुवाद करता हूं'
बिंदुवार पढ़ें पीएम मोदी का संबोधन
- भाजपा और शिवसेना ने मिलकर के 5 साल तक महाराष्ट्र में स्थिर शासन दिया और इस बार भी इस गठबंधन को महाराष्ट्र की जनता ने विजयी बनाया.
- 2014 के पहले तक ये हमारी स्थिति थी, वैसी स्थिति में से जिस प्रकार से हमारी नई टीम को पांच साल वो भी सिर्फ दो का बहुमत था.
- इन सबके बावजूद पांच वर्ष काम करके फिर से आना हरियाणा के भाजपा को जितनी बधाई दें उतनी कम है.
-
जो लोग हरियाणा की राजनीति जानते हैं उनको पता है कि किसी भी दल के साथ हमें समझौता अगर करना होता था तो ज्यादातर उन दलों की टर्म एंड कंडीशन पर कभी 5 तो कभी 10 सीटों पर और वो भी जो वो कहें उन सीटों पर लड़ना पड़ता था.
-
महाराष्ट्र में गत 50 वर्ष में एक भी मुख्यमंत्री लगातार पूरे 5 वर्ष तक सेवा नहीं कर पाया.
-
5 वर्ष तक मुख्यमंत्री के रूप में लगातार कार्य करने का काम 50 वर्ष बाद देवेंद्र जी ने किया
-
हरियाणा अपने आप में एक अभूतपूर्व विजय है क्योंकि इन दिनों एक सरकार 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करके दोबारा जीतने की घटनाएं बहुत कम होती है और ऐसे वातावरण में दोबारा सबसे बड़े दल के रूप में विश्वास और आशीर्वाद प्राप्त करके आना बहुत बड़ी बात है.
- भाजपा महाराष्ट्र इकाई और भाजपा हरियाणा इकाई के सभी पदाधिकारी, सभी कार्यकर्ता, उन्होंने भी जनता का विश्वास जीतने में अथाह प्रयास किया, लोगों के आशीर्वाद प्राप्त किए, उनका भी बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं.
- महाराष्ट्र में हमें गत चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं मिला था, हरियाणा में सिर्फ 2 सीटों का बहुमत था, इसके बावजूद भी दोनों मुख्यमंत्रियों ने सबको साथ लेकर दोनों राज्यों की जो सेवा की और अविरत कार्य करते रहे.
- ये उसी का परिणाम है कि उनपर जनता ने दोबारा अपना विश्वास जताया है.
पीएम मोदी से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी ने जीरो करप्शन वाली सरकार देने का काम किया. शाह ने कहा कि दोनों राज्यों में बीजेपी ने पांच साल तक काम किया.
उन्होंने कहा कि हरियाणा-महाराष्ट्र में जनता ने बीजेपी पर मुहर लगाई. शाह ने कहा, 'मैं आप सबके माध्यम से देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं को इस बात की विशेष बधाई देना चाहता हूं कि मोदी 2 में पहले दोनों चुनाव भाजपा जीतकर आगे बढ़ रही है.'
बिंदुवार पढ़ें शाह का संबोधन
- हरियाणा में गत विधानसभा चुनाव से अपने वोट में तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करते हुए हम सबसे बड़े दल बनकर उभरे हैं और इसके लिए हरियाणा की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं.
- आज दोनों राज्यों में भाजपा के विजय के अवसर पर हम यहां एकत्रित हुए हैं तो सबसे पहले मैं हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता को भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से हृदय से धन्यवाद और बधाई देना चहता हूं.
इससे पहले बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का संबोधन सुनने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हुई.
नीचे दिए लिंक पर पढ़ें चुनाव की पूरी खबरें
इसे भी पढ़ें: हरियाणा... नहीं रहा 'मनोहर', अंतिम आंकड़े का इंतजार
इसे भी पढ़ें: क्या कांग्रेस ने जेजेपी को हरियाणा सीएम का पद ऑफर किया ?
इस खबर को पढ़ना ना भूले: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रियाएं
चुनाव से जुड़ी रोचक खबर: जिस इलाके में है मातोश्री, वहां हार गई शिवसेना
इस पर क्लिक अवश्य करें: महाराष्ट्र विस चुनाव : बीजेपी को झटका, चचेरे भाई धनंजय से हारीं पंकजा मुंडे