नई दिल्ली : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि जुलाई, 2021 तक सीरम इंस्टीट्यूट लगभग 300 मिलियन कोरोना टीकों का उत्पादन करेगा.
पूनावाला ने कहा है कि हमारे पास 'कोविशिल्ड' की 40-50 मिलियन खुराक है.
अदार पूनावाला ने कहा कि कोविशील्ड की 50 मिलियन डोज सबसे पहले भारत को दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में विनियामक अनुमोदन मिल जाने के बाद यह सरकार को तय करना होगा कि वे कितने टीके ले सकती है, और कितनी तेजी से खरीदारी की जा सकती है.
बता दें कि 'कोविशील्ड' कोरोना महामारी से बचाव के लिए विकसित किए गए टीके का नाम है.
यह भी पढ़ें- अब निमोनिया से नहीं जाएगी बच्चों की जान, सीरम ने विकसित किया स्वदेशी टीका
उन्होंने कहा कि 2021 में पहले छह महीनों में दुनियाभर में वैक्सीन की कमी देखने को मिलेगी. इसमें कोई भी मदद नहीं कर सकता है, लेकिन अगस्त-सितंबर, 2021 में जब अन्य वैक्सीन निर्माता भी सप्लाई शुरू कर देंगे तो इसमें टीके के उपलब्ध होने में आसानी होगी.
उन्होंने कहा कि भारत कोवैक्स का हिस्सा है. इस वजह से सीरम जो भी वैक्सीन बनाएगी, उसमें से 50 प्रतिशत भारत और कोवैक्स देशों के लिए होगा.