चिक्काबल्लापुरा : कर्नाटक में एक पुलिस हेड कांस्टेबल को कथित तौर पर आईपीएल में सट्टेबाजी रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बता दें आरोपी पुलिस हेड कांस्टेबल को अन्य पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तार कर किया है.
आरोपी मंजूनाथ जिला अपराध ब्यूरो चिक्कबल्लापुरा में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था. वह एक अक्टूबर को पंजाब और मुंबई के मैच में ग्रुप बेटिंग में शामिल था. इंस्पेक्टर आनंद की टीम द्वारा मारे गए छापे में नवीन, सुलेमान, श्रीनिवास, मारुति और मनोहर को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही उनसे पांच मोबाइल और 6,970 की नगदी जब्त की गई.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी मंजूनाथ लंबे समय से इस रैकेट को चला रहा था. वह पुलिस जांच दल का हिस्सा था जो जुआ, सट्टेबाजी और वेश्यावृत्ति पर नजर रखता था. जब भी टीम जुआरिओं या सट्टेबाजों को गिरफ्तार करती थी, तो वह अपने तौर-तरीकों से अपने रैकेट का संचालन करता था. इससे वह छापेमारी से बच जाता था.
पढ़ें - मुंगेर हिंसा : सीआईएसएफ की रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य, राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू
आरोपी सट्टेबाजी में लोगों को जमीन और भवन दांव को लगाने के लिए उक्साता था. उसने इसे चलाने के लिए कई सट्टेबाजी रैकेट के मास्टरों की मदद भी ली थी. सट्टेबाजी रैकेट में शामिल आरोपी मंजूनाथ को पुलिस विभाग ने निलंबित कर दिया गया है.