ETV Bharat / bharat

नासा संबंधी तथ्य: पिछले 60 साल में असफल रहे हैं 40 प्रतिशत चंद्र मिशन - nasa on lunar missions of 60 yrs

पिछले 60 साल में 40 प्रतिशत चंद्र मिशन असफल रहे हैं. नासा के मुताबिक इस दौरान 109 चंद्र मिशन शुरू किए गए, जिसमें 61 सफल हुए और 48 असफल रहे. पढ़ें पूरी खबर

पिछले 60 साल में असफल रहे हैं 40 प्रतिशत चंद्र मिशन
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 4:40 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:59 PM IST

नई दिल्ली: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के तथ्यों के मुताबिक पिछले छह दशक में शुरू किए गए चंद्र मिशन में सफलता का अनुपात 60 प्रतिशत रहा है.
नासा के मुताबिक इस दौरान 109 चंद्र मिशन शुरू किए गए, जिसमें 61 सफल हुए और 48 असफल रहे.

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो द्वारा चंद्रमा की तहत पर चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर को उतराने का अभियान शनिवार को अपनी तय योजना के मुताबिक पूरा नहीं हो सका.

पढ़ें: चंद्रयान-2 मिशन के 95% मकसद हुए पूरे


बता दें कि लैंडर का अंतिम छणों में जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट गया. इसरो के अधिकारियों के मुताबिक चंद्रयान-2 का ऑर्बिटर पूरी तरह सुरक्षित और सही है.

इस साल इजराइल ने भी फरवरी 2018 में चंद्र मिशन शुरू किया था, लेकिन यह अप्रैल में नष्ट हो गया.

वर्ष 1958 से 2019 तक भारत के साथ ही अमेरिका, यूएसएसआर (रूस), जापान, यूरोपीय संघ, चीन और इजराइल ने विभिन्न चंद्र अभियानों को शुरू किया.

पढ़ें: चंद्रयान-2 से भारत को भविष्य में मदद मिलेगी : NASA के पूर्व अंतरिक्ष यात्री

पहले चंद्र अभियान की योजना अमेरिका ने 17 अगस्त, 1958 में बनाई, लेकिन पाइनियर 0 का लॉन्च असफल रहा.

पहला सफल चंद्र अभियान चार जनवरी 1959 में यूएसएसआर का लूना 1 था. यह स‍फलता छठे चंद्र मिशन में मिली.

एक साल से थोड़े अधिक समय के भीतर अगस्त 1958 से नवंबर 1959 के दौरान अमेरिका और यूएसएसआर ने 14 अभियान शुरू किए। इनमें से सिर्फ 3 - लूना 1, लूना 2 और लूना 3 - सफल हुए। ये सभी यूएसएसआर ने शुरू किए थे.

इसके बाद जुलाई 1964 में अमेरिका ने रेंजर 7 मिशन शुरू किया, जिसने पहली बार चंद्रमा की नजदीक से फोटो ली.

रूस द्वारा जनवरी 1966 में शुरू किए गए लूना 9 मिशन ने पहली बार चंद्रमा की सतह को छुआ और इसके साथ ही पहली बार चंद्रमा की सतह से तस्वीर मिलीं.

पांच महीने बाद मई 1966 में अमेरिका ने सफलतापूर्वक ऐसे ही एक मिशन सर्वेयर-1 को अंजाम दिया.

अपोलो 11 अभियान एक लैंडमार्क मिशन था, जिसके जरिए इंसान के पहले कदम चांद पर पड़े. तीन सदस्यों वाले इस अभियान दल की अगुवाई नील आर्मस्ट्रांग ने की.

वर्ष 1958 से 1979 तक केवल अमेरिका और यूएसएसआर ने ही चंद्र मिशन शुरू किए। इन 21 वर्षों में दोनों देशों ने 90 अभियान शुरू किए. इसके बाद जपान, यूरोपीय संघ, चीन, भारत और इस्राइल ने भी इस क्षेत्र में कदम रखा.

नई दिल्ली: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के तथ्यों के मुताबिक पिछले छह दशक में शुरू किए गए चंद्र मिशन में सफलता का अनुपात 60 प्रतिशत रहा है.
नासा के मुताबिक इस दौरान 109 चंद्र मिशन शुरू किए गए, जिसमें 61 सफल हुए और 48 असफल रहे.

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो द्वारा चंद्रमा की तहत पर चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर को उतराने का अभियान शनिवार को अपनी तय योजना के मुताबिक पूरा नहीं हो सका.

पढ़ें: चंद्रयान-2 मिशन के 95% मकसद हुए पूरे


बता दें कि लैंडर का अंतिम छणों में जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट गया. इसरो के अधिकारियों के मुताबिक चंद्रयान-2 का ऑर्बिटर पूरी तरह सुरक्षित और सही है.

इस साल इजराइल ने भी फरवरी 2018 में चंद्र मिशन शुरू किया था, लेकिन यह अप्रैल में नष्ट हो गया.

वर्ष 1958 से 2019 तक भारत के साथ ही अमेरिका, यूएसएसआर (रूस), जापान, यूरोपीय संघ, चीन और इजराइल ने विभिन्न चंद्र अभियानों को शुरू किया.

पढ़ें: चंद्रयान-2 से भारत को भविष्य में मदद मिलेगी : NASA के पूर्व अंतरिक्ष यात्री

पहले चंद्र अभियान की योजना अमेरिका ने 17 अगस्त, 1958 में बनाई, लेकिन पाइनियर 0 का लॉन्च असफल रहा.

पहला सफल चंद्र अभियान चार जनवरी 1959 में यूएसएसआर का लूना 1 था. यह स‍फलता छठे चंद्र मिशन में मिली.

एक साल से थोड़े अधिक समय के भीतर अगस्त 1958 से नवंबर 1959 के दौरान अमेरिका और यूएसएसआर ने 14 अभियान शुरू किए। इनमें से सिर्फ 3 - लूना 1, लूना 2 और लूना 3 - सफल हुए। ये सभी यूएसएसआर ने शुरू किए थे.

इसके बाद जुलाई 1964 में अमेरिका ने रेंजर 7 मिशन शुरू किया, जिसने पहली बार चंद्रमा की नजदीक से फोटो ली.

रूस द्वारा जनवरी 1966 में शुरू किए गए लूना 9 मिशन ने पहली बार चंद्रमा की सतह को छुआ और इसके साथ ही पहली बार चंद्रमा की सतह से तस्वीर मिलीं.

पांच महीने बाद मई 1966 में अमेरिका ने सफलतापूर्वक ऐसे ही एक मिशन सर्वेयर-1 को अंजाम दिया.

अपोलो 11 अभियान एक लैंडमार्क मिशन था, जिसके जरिए इंसान के पहले कदम चांद पर पड़े. तीन सदस्यों वाले इस अभियान दल की अगुवाई नील आर्मस्ट्रांग ने की.

वर्ष 1958 से 1979 तक केवल अमेरिका और यूएसएसआर ने ही चंद्र मिशन शुरू किए। इन 21 वर्षों में दोनों देशों ने 90 अभियान शुरू किए. इसके बाद जपान, यूरोपीय संघ, चीन, भारत और इस्राइल ने भी इस क्षेत्र में कदम रखा.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL19
CHANDRYAAN- LUNAR MISSIONS SUCCESS RATIO
40 pc lunar missions in last 60 years failed: NASA fact sheet
         New Delhi, Sep 7 (PTI) The success ratio of lunar missions undertaken in the last six decades is 60 per cent, according to US space agency NASA's 'Moon Fact Sheet'.         Of the 109 lunar missions during the period, 61 were successful and 48 had failed, it stated.
         In the early hours of Saturday, Indian space agency ISRO's plan to soft land Chandrayaan-2's Vikram module on the lunar surface did not go as per script.
         The lander lost communication with ground stations during its final descent. ISRO officials said, adding that the orbiter of Chandrayaan-2 -- second lunar mission -- remains heathy and safe.
         This year, Israel, too, launched its lunar mission Beresheet in February 2018 but it crash landed in April.
         From 1958 to 2019, India as well as the US, the USSR (now Russia), Japan, the European Union, China and Israel launched different lunar missions -- from orbiters, landers and flyby (orbiting the Moon, landing on the Moon and flying by the Moon).
         The first mission to the Moon was planned by the US in August 17, 1958, but the launch of Pioneer 0 was unsuccessful.
         The first successful mission to the Moon was Luna 1 by the USSR on January 4, 1959. It was also the first 'Moon flyby' mission. The success had come only in the sixth mission.
         In a span of a little more than a year, from August 1958 to November 1959, the US and the USSR launched 14 missions.
         Of these, only three -- Luna 1, Luna 2 and Luna 3 -- were successful. All were launched by the USSR.
         The Ranger 7 mission launched in July 1964 by the US was the first to take close-up pictures of the Moon.
         The first lunar soft landing and first pictures from the lunar surface came from Luna 9, launched by the USSR in January 1966.
         Five months later, in May 1966, the US successfully launched a similar mission Surveyor-1.
         The Apollo 11 mission was the landmark mission through which humans first stepped on to the lunar surface. The three-crewed mission was headed by Neil Armstrong.
         From 1958 to 1979, only the US and the USSR launched Moon missions. In these 21 years, the two countries launched 90 missions. There was a lull in the decade that followed with no lunar missions from 1980-89.
          Japan, the European Union, China, India and Israel were late entrants.
         Japan launched Hiten, an orbiter mission in January 1990. This was also Japan's first Moon mission. After that, in September 2007, Japan launched Selene, another orbiter mission.
          There were six lunar missions from 2000-2009 -- Europe (Smart-1), Japan (Selene), China (Chang'e 1), India (Chandrayaan-1) and the US (Lunar Reconnaissance Orbiter and LCCROSS).
          From 2009-2019, ten missions have been launched of which five have been sent by India, three by the US, and one each by India and Israel.
          Since 1990, the US, Japan, India, the European Union, China and Israel launched 19 lunar missions. PTI PR PR
ANB
ANB
09071227
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.