ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : मलेशिया में 300 भारतीय फंसे, मांगी मदद - 300 indians stuck

कोरोना वायरस के चलते भारत द्वारा मलेशिया से आने वाले विमानों की लैंडिंग पर रोक लगाने के बाद करीब 300 भारतीय कुआलालम्पुर हवाईअड्डे पर फंस गए हैं. भारतीयों का कहना है कि 'कोविड-19 से बचाव के लिए बिना कोई सावधानी बरते उन्हें हवाईअड्डे पर मरने के लिए छोड़ दिया गया है.' पढे़ं खबर विस्तार से...

300-indians-stuck-in-malaysia
मलेशिया में 300 भारतीय फंसे,
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 7:20 PM IST

चंडीगढ़ : कोरोना वायरस संकट के चलते भारत द्वारा मलेशिया के विमानों की लैंडिंग पर रोक लगाने के बाद करीब 300 भारतीय कुआलालम्पुर हवाईअड्डे पर फंस गए हैं. इनमें पंजाब के लोग भी शामिल हैं. आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान द्वारा साझा किए गए वीडियो में एक यात्री अमरजीत सिंह भारतीय अधिकारियों से अपील कर रहे हैं कि उन्हें बचाया जाए.

उन्होंने कहा, 'कोविड-19 से बचाव के लिए बिना कोई सावधानी बरते हमें हवाईअड्डे पर मरने के लिए छोड़ दिया गया है.'

मान ने मीडिया से कहा है कि अधिकतर यात्री ट्रांजिट में थे और वह विदेश मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे, ताकि उन्हें प्राथमिकता पर वापस भारत लाया जाए.

यात्री अमरजीत ने यह भी कहा है कि भारत को छोड़कर अन्य सभी देशों ने अपने यात्रियों को वहां से निकाल लिया है.

पढे़ं : भारत में कोरोना : केरल में 12 नए मामले, संख्या हुई 295, ओडिशा के 13 जिलों में लॉकडाउन

उन्होंने कहा, 'हमारे पास पैसे खत्म हो रहे हैं. मलेशिया स्थित भारतीय दूतावास के किसी भी अधिकारी ने हमसे संपर्क नहीं किया है.'

उन्होंने खाने के लिए पैसे इकट्ठा कर रही एक महिला और दो अन्य लोगों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सरकार ने उन्हें जल्दी बचाने की दलीलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

मान ने कहा कि उनके पास दुबई एयरपोर्ट पर फंसी एक भारतीय मां और उसकी छह महीने की बेटी का वीडियो भी आया है, जो कि कनाडा की नागरिक है.

मान ने कहा, 'अधिकारी कनाडा में पैदा हुई बच्ची को ही अनुमति दे रहे हैं, मां को नहीं. वे मां और उसके बच्चे को अलग कैसे कर सकते हैं. वह महिला अपनी बच्ची के साथ भारत आना चाहती है. भारतीय अधिकारियों को तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.'

चंडीगढ़ : कोरोना वायरस संकट के चलते भारत द्वारा मलेशिया के विमानों की लैंडिंग पर रोक लगाने के बाद करीब 300 भारतीय कुआलालम्पुर हवाईअड्डे पर फंस गए हैं. इनमें पंजाब के लोग भी शामिल हैं. आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान द्वारा साझा किए गए वीडियो में एक यात्री अमरजीत सिंह भारतीय अधिकारियों से अपील कर रहे हैं कि उन्हें बचाया जाए.

उन्होंने कहा, 'कोविड-19 से बचाव के लिए बिना कोई सावधानी बरते हमें हवाईअड्डे पर मरने के लिए छोड़ दिया गया है.'

मान ने मीडिया से कहा है कि अधिकतर यात्री ट्रांजिट में थे और वह विदेश मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे, ताकि उन्हें प्राथमिकता पर वापस भारत लाया जाए.

यात्री अमरजीत ने यह भी कहा है कि भारत को छोड़कर अन्य सभी देशों ने अपने यात्रियों को वहां से निकाल लिया है.

पढे़ं : भारत में कोरोना : केरल में 12 नए मामले, संख्या हुई 295, ओडिशा के 13 जिलों में लॉकडाउन

उन्होंने कहा, 'हमारे पास पैसे खत्म हो रहे हैं. मलेशिया स्थित भारतीय दूतावास के किसी भी अधिकारी ने हमसे संपर्क नहीं किया है.'

उन्होंने खाने के लिए पैसे इकट्ठा कर रही एक महिला और दो अन्य लोगों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सरकार ने उन्हें जल्दी बचाने की दलीलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

मान ने कहा कि उनके पास दुबई एयरपोर्ट पर फंसी एक भारतीय मां और उसकी छह महीने की बेटी का वीडियो भी आया है, जो कि कनाडा की नागरिक है.

मान ने कहा, 'अधिकारी कनाडा में पैदा हुई बच्ची को ही अनुमति दे रहे हैं, मां को नहीं. वे मां और उसके बच्चे को अलग कैसे कर सकते हैं. वह महिला अपनी बच्ची के साथ भारत आना चाहती है. भारतीय अधिकारियों को तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.