ETV Bharat / bharat

बजाज ऑटो ने लॉन्च किए Pulsar 250 के दो नए मॉडल, जानें कीमत

बजाज ऑटो ने नई पल्सर 250 के दो संस्करण आर250 और एन250 लॉन्च किए हैं. इनकी कीमत क्रमश: 1.40 लाख रुपये और 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

Pulsar 250
Pulsar 250
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 8:02 PM IST

मुंबई : बजाज ऑटो ने नई पल्सर 250 के दो संस्करण आर250 और एन250 पेश किए. इनकी कीमत क्रमश: 1.40 लाख रुपये और 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है.

पुणे की कंपनी ने अक्टूबर 2001 में अपनी स्पोर्टबाइक पल्सर भारतीय बाजार में पेश की थी.

कंपनी ने कहा कि नई बाइक 250 सीसी बीएस (भारत स्टेज) 6 डीटीएस-आई ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आती हैं और इसके साथ पल्सर पोर्टफोलियो का विस्तार हो रहा है. पल्सर के आने के बाद से ही देश में 125-220 सीसी के मोटरसाइकिल लोकप्रिय हुए.

यह भी पढ़ें- Paytm IPO आठ नवंबर को खुलेगा, 18 नवंबर को सूचीबद्ध होंगे शेयर

बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा, 'ठीक दो दशक पहले, बजाज ऑटो ने पहली पल्सर पेश की थी और उसने भारत में मोटरसाइकिल चलाने के अनुभव को हमेशा के लिए बदल दिया.'

तब से, पल्सर के कई संस्करण पेश किए गए जिन्होंने भारत में नए मानक स्थापित किए हैं और विश्व स्तर पर पल्सर को 50 देशों में सबसे पसंदीदा मोटरसाइकिल ब्रांडों में से एक बना दिया.

(पीटीआई भाषा)

मुंबई : बजाज ऑटो ने नई पल्सर 250 के दो संस्करण आर250 और एन250 पेश किए. इनकी कीमत क्रमश: 1.40 लाख रुपये और 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है.

पुणे की कंपनी ने अक्टूबर 2001 में अपनी स्पोर्टबाइक पल्सर भारतीय बाजार में पेश की थी.

कंपनी ने कहा कि नई बाइक 250 सीसी बीएस (भारत स्टेज) 6 डीटीएस-आई ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आती हैं और इसके साथ पल्सर पोर्टफोलियो का विस्तार हो रहा है. पल्सर के आने के बाद से ही देश में 125-220 सीसी के मोटरसाइकिल लोकप्रिय हुए.

यह भी पढ़ें- Paytm IPO आठ नवंबर को खुलेगा, 18 नवंबर को सूचीबद्ध होंगे शेयर

बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा, 'ठीक दो दशक पहले, बजाज ऑटो ने पहली पल्सर पेश की थी और उसने भारत में मोटरसाइकिल चलाने के अनुभव को हमेशा के लिए बदल दिया.'

तब से, पल्सर के कई संस्करण पेश किए गए जिन्होंने भारत में नए मानक स्थापित किए हैं और विश्व स्तर पर पल्सर को 50 देशों में सबसे पसंदीदा मोटरसाइकिल ब्रांडों में से एक बना दिया.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.