ETV Bharat / bharat

Avalanche Alert: उत्तराखंड के 4 जिलों में एवलॉन्च का अलर्ट, आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किए निर्देश

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 7:18 PM IST

उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में एवलांच आने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में एवलांच आने की आशंका है. जिसको देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने संबंधित जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
उत्तराखंड के 4 जिलों में एवलॉन्च का अलर्ट
उत्तराखंड के 4 जिलों में एवलॉन्च का अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 4 जिलों में एवलांच की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, इसके मद्देनजर ने आपदा प्रबंधन विभाग ने भी संबंधित जिलाधिकारियों समेत तमाम अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. यह अलर्ट 4 जिलों के लिए जारी किया गया है, जिसमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ शामिल है.

उत्तराखंड के चमोली जिले में कुछ दिन पहले ही ग्लेशियर टूटने की तस्वीरें सामने आई थी. इस घटना के बाद चमोली जिले के मलारी क्षेत्र और इसके आसपास में हड़कंप मच गया था. एक बार फिर आपदा प्रबंधन विभाग ने एवलांच को लेकर अलर्ट जारी किया है.

अलर्ट के अनुसार गढ़वाल में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और कुमाऊं में पिथौरागढ़ जिले में एवलॉन्च आने की आशंका जताई जा रही है. अलर्ट में साफ किया गया है कि 3000 मीटर से ऊंचे स्थानों पर एवलांच का खतरा संभावित माना गया है और यह अलर्ट अगले 24 घंटों के लिए जारी हुआ है.
ये भी पढ़ें: Union Budget 2023: उत्तराखंड को नहीं मिला ग्रीन बोनस का तोहफा, फ्लोटिंग पॉपुलेशन से बढ़ी परेशानी

वैसे आपको बता दें कि उत्तराखंड में एवलांच की घटनाएं पूर्व में भी हुई है. इससे कई बार काफी नुकसान भी राज्य को झेलना पड़ा है. ऐसे में किसी भी नुकसान से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने संभावित चारों जिलों में पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया है. ताकि आपदा जैसे हालात बनने पर तेजी से राहत एवं बचाव कार्य किए जा सके.

उत्तराखंड के 4 जिलों में एवलॉन्च का अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 4 जिलों में एवलांच की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, इसके मद्देनजर ने आपदा प्रबंधन विभाग ने भी संबंधित जिलाधिकारियों समेत तमाम अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. यह अलर्ट 4 जिलों के लिए जारी किया गया है, जिसमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ शामिल है.

उत्तराखंड के चमोली जिले में कुछ दिन पहले ही ग्लेशियर टूटने की तस्वीरें सामने आई थी. इस घटना के बाद चमोली जिले के मलारी क्षेत्र और इसके आसपास में हड़कंप मच गया था. एक बार फिर आपदा प्रबंधन विभाग ने एवलांच को लेकर अलर्ट जारी किया है.

अलर्ट के अनुसार गढ़वाल में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और कुमाऊं में पिथौरागढ़ जिले में एवलॉन्च आने की आशंका जताई जा रही है. अलर्ट में साफ किया गया है कि 3000 मीटर से ऊंचे स्थानों पर एवलांच का खतरा संभावित माना गया है और यह अलर्ट अगले 24 घंटों के लिए जारी हुआ है.
ये भी पढ़ें: Union Budget 2023: उत्तराखंड को नहीं मिला ग्रीन बोनस का तोहफा, फ्लोटिंग पॉपुलेशन से बढ़ी परेशानी

वैसे आपको बता दें कि उत्तराखंड में एवलांच की घटनाएं पूर्व में भी हुई है. इससे कई बार काफी नुकसान भी राज्य को झेलना पड़ा है. ऐसे में किसी भी नुकसान से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने संभावित चारों जिलों में पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया है. ताकि आपदा जैसे हालात बनने पर तेजी से राहत एवं बचाव कार्य किए जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.