ETV Bharat / bharat

HIMACHAL: ऑस्ट्रिया के पैराग्लाइडर का सुरक्षित रेस्क्यू, बीड़ बिलिंग से उड़ान भर धर्मशाला पहुंच गया था पायलट - Paragliding Place in himachal

विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग से उड़ान भर ऑस्ट्रिया का एक पैराग्लाइडर धर्मशाला के ठठारना में फंस गया था. जिसके बाद रेस्क्यू टीम रवाना हुई और ऑस्ट्रिया के रोशमैन गेराल्ड पैराग्लाइडर पायलट का सुरक्षित रेस्क्यू किया. वहीं, आस्ट्रियन पैराग्लाइडर ने रेस्क्यू टीम का आभार जताया है. (Austrian Paraglider Stuck On Tree) (Austrian Paraglider rescue in dharamshala)

Austrian Paraglider rescue in dharamshala
Austrian Paraglider rescue in dharamshala
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 8:16 AM IST

Updated : Mar 28, 2023, 8:26 AM IST

ऑस्ट्रिया के पैराग्लाइडर का सुरक्षित रेस्क्यू

धर्मशाला: पुलिस थाना धर्मशाला और एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार को धर्मशाला के समीप ठठारना में फंसे ऑस्ट्रिया के पैराग्लाइडर का रेस्क्यू किया है. जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रिया के रोशमैन गेराल्ड पैराग्लाइडर पायलट ने विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग से उड़ान भरी थी. जिसके बाद पैराग्लाइडर पैराग्लाइडिंग करते हुए धर्मशाला के ठठारना पहुंच गया और पेड़ पर फंस गया. दरअसल पायलट ने पैराग्लाइडर से नियंत्रण खो दिया था जिसकी वजह से उसे धर्मशाला के ठठारना में क्रैश लैंडिंग करनी पड़ी.

ऑस्ट्रिया के पैराग्लाइडर का सकुशल रेस्क्यू: जिला कांगड़ा के बैजनाथ के बीड़ बिलिंग से उड़ान भरकर ठठारना में फंसे पैराग्लाइडर की सूचना मिलते ही धर्मशाला पुलिस टीम एसएचओ सुरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में मौके के लिए रवाना हो गई और एसडीआरएफ को भी इस बारे सूचित किया गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम, एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों ने ऑस्ट्रिया के पैराग्लाइडर का रेस्क्यू किया.

पैराग्लाइडर ने जताया आभार: रेस्क्यू के उपरांत ऑस्ट्रिया के पैराग्लाइडर रोशमैन गेराल्ड ने उनके सकुशल रेस्क्यू के लिए धर्मशाला पुलिस का धन्यवाद भी किया है. रोशमैन गेराल्ड ने कहा कि वह फंस गए थे लेकिन उन्हें टीम ने जल्द रेस्क्यू किया और उन्हें बचा लिया गया. जिसके लिए वह सभी के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि भारत के लोग बहुत ज्यादा अच्छे और सहयोग करने वाले हैं.

ऑस्ट्रिया के पैराग्लाइडर पायलट के पास था वैध लाइसेंस: उधर एएसपी हितेश लखनपाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि ठठारना में फंसे ऑस्ट्रिया के पैराग्लाइडर का रेस्क्यू कर लिया गया है और वह सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि गनीमत यह रही कि ऑस्ट्रिया के पैराग्लाइडर को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है. ऑस्ट्रिया के रोशमैन गेराल्ड पैराग्लाइडर पायलट के पास उड़ान भरने के लिए वैध लाइसेंस भी था. बता दें कि इससे पूर्व भी हवा से अठखेलियां करते हुए कई पायलट इस तरह की दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज साफ रहेगा मौसम, कल से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

Last Updated : Mar 28, 2023, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.