ETV Bharat / state

16 साल छोटे युवक से प्रेम करती थी पत्नी, ऐसे रची पति के मौत की साजिश - WIFE KILLED HER HUSBAND

अलवर के थानागाजी में थाने के पास मिले शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है.

बीवी ने रची थी पति के मौत की साजिश
बीवी ने रची थी पति के मौत की साजिश (फोटो ईटीवी भारत अलवर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2025, 8:17 AM IST

अलवर. जिले के थानागाजी तहसील में मिले शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. बता दें कि गत गुरुवार को थाने से महज 200 मीटर दूरी पर एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. इस घटना की सूचना थाने में दी गई, सूचना पर थानाधिकारी व पुलिस उप अधीक्षक मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों व आसपास क्षेत्र में शव की शिनाख्त के प्रयास किए, शिनाख्त नहीं होने पर शव को मोर्चरी में रखवाया. घटना के 72 घंटे बाद पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाया और घटना के एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है.

अलवर पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि 9 जनवरी को थानागाजी पुलिस को सूचना मिली कि थाने के करीब 200 मीटर दूरी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम द्वारा मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए गए. मृतक की शिनाख्त के प्रयास थानागाजी पुलिस द्वारा किए गए. घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने शव की पहचान रामपाल (52) पुत्र मूलचंद निवासी महुआ कला पुलिस थाना मालाखेड़ा के रूप में की. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 12 जनवरी को अनुसंधान के दौरान मृतक की पत्नी के संदिग्ध होने पर उसे दस्तयाब किया गया. जहां उसने पूछताछ में वारदात में शामिल होना कबूला.

पढ़ें: थाने से महज 200 मीटर दूरी पर मिला शव, शिनाख्त की कोशिश में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि मृतक की पत्नी (42) ने अपने पुरुष मित्र सुभाष (26) के साथ मिलकर पहले अपने पति का अपहरण किया. इसके बाद उसे थानागाजी में बंधक बना कर रखा. दोनों ने मिलकर मृतक रामपाल की चाकू से गर्दन व नाक पर प्रहार कर हत्या कर लाश को नदी में डाल दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में शामिल महिला को गिरफ्तार किया गया व आरोपी सुभाष की तलाशी के लिए टीम का गठन किया गया है.

अलवर. जिले के थानागाजी तहसील में मिले शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. बता दें कि गत गुरुवार को थाने से महज 200 मीटर दूरी पर एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. इस घटना की सूचना थाने में दी गई, सूचना पर थानाधिकारी व पुलिस उप अधीक्षक मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों व आसपास क्षेत्र में शव की शिनाख्त के प्रयास किए, शिनाख्त नहीं होने पर शव को मोर्चरी में रखवाया. घटना के 72 घंटे बाद पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाया और घटना के एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है.

अलवर पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि 9 जनवरी को थानागाजी पुलिस को सूचना मिली कि थाने के करीब 200 मीटर दूरी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम द्वारा मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए गए. मृतक की शिनाख्त के प्रयास थानागाजी पुलिस द्वारा किए गए. घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने शव की पहचान रामपाल (52) पुत्र मूलचंद निवासी महुआ कला पुलिस थाना मालाखेड़ा के रूप में की. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 12 जनवरी को अनुसंधान के दौरान मृतक की पत्नी के संदिग्ध होने पर उसे दस्तयाब किया गया. जहां उसने पूछताछ में वारदात में शामिल होना कबूला.

पढ़ें: थाने से महज 200 मीटर दूरी पर मिला शव, शिनाख्त की कोशिश में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि मृतक की पत्नी (42) ने अपने पुरुष मित्र सुभाष (26) के साथ मिलकर पहले अपने पति का अपहरण किया. इसके बाद उसे थानागाजी में बंधक बना कर रखा. दोनों ने मिलकर मृतक रामपाल की चाकू से गर्दन व नाक पर प्रहार कर हत्या कर लाश को नदी में डाल दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में शामिल महिला को गिरफ्तार किया गया व आरोपी सुभाष की तलाशी के लिए टीम का गठन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.