ETV Bharat / bharat

ATM Theft In Bengaluru: चोरी से पहले चोर ने की प्रार्थना, फिर किया एटीएम से पैसे चुराने का प्रयास, सीसीटीवी कैद हुआ मामला - चोर ने चोरी करने से पहले प्रार्थना की

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक चोर ने चोरी करने से पहले प्रार्थना की और फिर एटीएम में चोरी करने की कोशिश की. पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

thief prayed before stealing
चोरी से पहले चोर ने की प्रार्थना
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 10:15 PM IST

चोरी से पहले चोर ने की प्रार्थना

बेंगलुरु: कोई भी अच्छा काम शुरू करने से पहले भगवान से प्रार्थना करना आम बात है. लेकिन एटीएम चोरी होने से पहले एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चोर बिना किसी परेशानी के ठीक से चोरी करने की प्रार्थना कर रहा है. बेंगलुरु की कामाक्षीपाल्या पुलिस ने एटीएम लूटने की कोशिश करने वाले इस चोर को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपी तुमकुरु का रहने वाला है, जिसका नाम करीचिथप्पा है. वह कामाक्षीपाल्य थाने के रंगनाथपुरा में नवरत्न बार में सप्लायर के तौर पर कार्यरत था. आरोपितों ने पैसे के लिए लूट की योजना बनाई थी. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि इस मकसद से वह दिन में बिना सुरक्षा के एटीएम केंद्रों पर जाता था और उनकी जांच करता था.

पढ़ें: International Millet Expo 2023: बेंगलुरु में 20 जनवरी से तीन दिवसीय ट्रेड फेयर होगा शुरू, किसानों को मिलेगा प्रोत्साहन

वेस्ट डिवीजन के डीसीपी लक्ष्मण निम्बारगी ने बताया कि 14 जनवरी की रात शराब का सेवन करके आरोपी कामाक्षीपाल्य के कावेरीपुर जयलक्ष्मी कॉम्प्लेक्स स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में गया. चोरी करने से पहले उसने सीसीटीवी कैमरा ढूंढा और प्रार्थना की. बाद में उसने पैसे चुराने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा और वहां से चला गया. बैंक के प्रबंधन बोर्ड की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

चोरी से पहले चोर ने की प्रार्थना

बेंगलुरु: कोई भी अच्छा काम शुरू करने से पहले भगवान से प्रार्थना करना आम बात है. लेकिन एटीएम चोरी होने से पहले एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चोर बिना किसी परेशानी के ठीक से चोरी करने की प्रार्थना कर रहा है. बेंगलुरु की कामाक्षीपाल्या पुलिस ने एटीएम लूटने की कोशिश करने वाले इस चोर को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपी तुमकुरु का रहने वाला है, जिसका नाम करीचिथप्पा है. वह कामाक्षीपाल्य थाने के रंगनाथपुरा में नवरत्न बार में सप्लायर के तौर पर कार्यरत था. आरोपितों ने पैसे के लिए लूट की योजना बनाई थी. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि इस मकसद से वह दिन में बिना सुरक्षा के एटीएम केंद्रों पर जाता था और उनकी जांच करता था.

पढ़ें: International Millet Expo 2023: बेंगलुरु में 20 जनवरी से तीन दिवसीय ट्रेड फेयर होगा शुरू, किसानों को मिलेगा प्रोत्साहन

वेस्ट डिवीजन के डीसीपी लक्ष्मण निम्बारगी ने बताया कि 14 जनवरी की रात शराब का सेवन करके आरोपी कामाक्षीपाल्य के कावेरीपुर जयलक्ष्मी कॉम्प्लेक्स स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में गया. चोरी करने से पहले उसने सीसीटीवी कैमरा ढूंढा और प्रार्थना की. बाद में उसने पैसे चुराने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा और वहां से चला गया. बैंक के प्रबंधन बोर्ड की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.