ETV Bharat / bharat

असम पुलिस ने आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े पांच लोगों को किया गिरफ्तार - असम के बारपेटा और कलगछिया से गिरफ्तारी

असम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां की पुलिस ने कथित रूप से अल कायदा से जुड़े बांगलादेश के एक संगठन के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है (Assam Police arrested five people from assam).

Assam Police arrested five people from assam
असम पुलिस ने अल कायदा से जुड़े पांच लोगों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 1:47 PM IST

दिसपुर: असम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां की पुलिस ने कथित रूप से आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े बांगलादेश के एक संगठन के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है (Assam Police arrested five people from assam). पुलिस के अनुसार खुफिया सूचना के आधार पर बीती रात असम के बारपेटा और कलगछिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गये हैं.

असम पुलिस
असम पुलिस

पुलिस के अनुसार मोहम्मद सुमन उर्फ सैफुल इस्लाम उर्फ हारूण रशीद, खैरूल इल्लाम(27), बादशाह सुलैमान(28) , नौशाद अली(40) और तैमुर रहमान खान(54) को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी बांगलादेश के रहने वाले हैं. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि बांगलादेश का रहनेवाला सैफुल कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से भारत आया और धकालीपारा इलाके में एक मस्जिद में शिक्षक के रूप में काम करने लगा.

ये भी पढ़ें-मणिपुर में भाजपा से निष्कासित नेता के घर पर फेंका बम

इस बीच उसने चार लोगों को अंसारूल्ला बांगला टीम (ABT) नामक संगठन से जोड़ा. इस आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया. उसका इरादा बारपेटा जिला को जेहादी गतिविधियों का अड्डा बनाना था साथ ही गैरकानूनी गतिविधियों को भी अंजाम देने का मंसूबा था. आरोपियों के पास से आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गये हैं. सभी आरोपी कथित रूप से आतंकी संगठन अल कायदा से संबंध रखने वाले बांगलादेश के एक संगठन से जुड़े हैं.

दिसपुर: असम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां की पुलिस ने कथित रूप से आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े बांगलादेश के एक संगठन के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है (Assam Police arrested five people from assam). पुलिस के अनुसार खुफिया सूचना के आधार पर बीती रात असम के बारपेटा और कलगछिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गये हैं.

असम पुलिस
असम पुलिस

पुलिस के अनुसार मोहम्मद सुमन उर्फ सैफुल इस्लाम उर्फ हारूण रशीद, खैरूल इल्लाम(27), बादशाह सुलैमान(28) , नौशाद अली(40) और तैमुर रहमान खान(54) को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी बांगलादेश के रहने वाले हैं. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि बांगलादेश का रहनेवाला सैफुल कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से भारत आया और धकालीपारा इलाके में एक मस्जिद में शिक्षक के रूप में काम करने लगा.

ये भी पढ़ें-मणिपुर में भाजपा से निष्कासित नेता के घर पर फेंका बम

इस बीच उसने चार लोगों को अंसारूल्ला बांगला टीम (ABT) नामक संगठन से जोड़ा. इस आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया. उसका इरादा बारपेटा जिला को जेहादी गतिविधियों का अड्डा बनाना था साथ ही गैरकानूनी गतिविधियों को भी अंजाम देने का मंसूबा था. आरोपियों के पास से आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गये हैं. सभी आरोपी कथित रूप से आतंकी संगठन अल कायदा से संबंध रखने वाले बांगलादेश के एक संगठन से जुड़े हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.