ETV Bharat / bharat

असम-नागालैंड राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी हुए कोरोना संक्रमित

राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी को कोरोना संक्रमण के चलते गुवाहाटी के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. पढ़ें पूरी खबर...

jagdish-mukhi
जगदीश मुखी
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 1:37 PM IST

नई दिल्ली : असम और नागालैंड के राज्यपाल प्रो जगदीश मुखी ने कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्हें कल रात गुवाहाटी के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसको लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, मैं उनके स्वास्थ्य पर अपडेट प्राप्त करने के लिए अधिकारियों के संपर्क में हूं और यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि उन्हें सर्वोत्तम संभव उपचार मिले.

इसके पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता (Leader of Opposition Mallikarjun Kharge) मल्लिकार्जुन खड़गे के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी. उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय ने इस सम्बंध में बयान जारी कर कहा आरटी-पीसीआर में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उनमें कोविड-19 (covid-19) के लक्षण पाए गए हैं.

पढ़ें :- भारत में कोरोना का कहर जारी, नए मामले दो लाख 40 हजार के पार

गौरतलब है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 5,488 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2,162 ठीक हो चुके हैं. गौरतलब है कि पहली बार 02 दिसंबर को कर्नाटक में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आए थे. अब तक महाराष्ट्र में इस वेरिएंट के 1,367 मामले सामने आ चुके हैं.

नई दिल्ली : असम और नागालैंड के राज्यपाल प्रो जगदीश मुखी ने कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्हें कल रात गुवाहाटी के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसको लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, मैं उनके स्वास्थ्य पर अपडेट प्राप्त करने के लिए अधिकारियों के संपर्क में हूं और यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि उन्हें सर्वोत्तम संभव उपचार मिले.

इसके पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता (Leader of Opposition Mallikarjun Kharge) मल्लिकार्जुन खड़गे के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी. उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय ने इस सम्बंध में बयान जारी कर कहा आरटी-पीसीआर में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उनमें कोविड-19 (covid-19) के लक्षण पाए गए हैं.

पढ़ें :- भारत में कोरोना का कहर जारी, नए मामले दो लाख 40 हजार के पार

गौरतलब है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 5,488 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2,162 ठीक हो चुके हैं. गौरतलब है कि पहली बार 02 दिसंबर को कर्नाटक में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आए थे. अब तक महाराष्ट्र में इस वेरिएंट के 1,367 मामले सामने आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.