चंडीगढ़: मुफ्त की सुविधाओं पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर जंग (Arvind Kejriwal Manohar Lal Twitter war) छिड़ गई है. फ्रीबीज यानी मुफ्त की रेवड़ियों को लेकर रविवार को हरियाणा के सीएम और दिल्ली के सीएम लगातार एक दूसरे पर तंज कसते रहे.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, 'आप" को मुफ्त का खाने की आदत लगी है. मुफ़्त का खाया हुआ कब निकल जाए यह बात "आप" के मंत्रियों से बेहतर कौन समझ सकता है.'
-
"आप" को मुफ्त का खाने की आदत लगी है,
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुफ़्त का खाया हुआ कब निकल जाए यह बात "आप" के मंत्रियों से बेहतर कौन समझ सकता है.. https://t.co/o8x1mBxOz6
">"आप" को मुफ्त का खाने की आदत लगी है,
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 3, 2023
मुफ़्त का खाया हुआ कब निकल जाए यह बात "आप" के मंत्रियों से बेहतर कौन समझ सकता है.. https://t.co/o8x1mBxOz6"आप" को मुफ्त का खाने की आदत लगी है,
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 3, 2023
मुफ़्त का खाया हुआ कब निकल जाए यह बात "आप" के मंत्रियों से बेहतर कौन समझ सकता है.. https://t.co/o8x1mBxOz6
वहीं, इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, 'हम जनता के पैसे से जनता को फ्री सुविधाएं देते हैं. इससे आपको तकलीफ़ होना लाज़मी है खट्टर साहब. क्योंकि आपकी पार्टी में तो जनता का पैसा अपने ख़ास दोस्तों पर लुटाने का चलन जो है और रही बात मंत्रियों की तो सुना है कि आजकल आप अपने एक मंत्री के पाप को बचाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं. आख़िर क्या वजह है कि महिलाओं साथ दुर्व्यवहार करने वालों को पूरी भाजपा बचाने में जुट जाती है?'
-
हम जनता के पैसे से जनता को फ़्री सुविधाएँ देते हैं। इससे आपको तकलीफ़ होना लाज़मी है खट्टर साहब। क्योंकि आपकी पार्टी में तो जनता का पैसा अपने ख़ास दोस्तों पर लुटाने का चलन जो है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
और रही बात मंत्रियों की तो सुना है कि आजकल आप अपने एक मंत्री के पाप को बचाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे… https://t.co/rb688q6TaE
">हम जनता के पैसे से जनता को फ़्री सुविधाएँ देते हैं। इससे आपको तकलीफ़ होना लाज़मी है खट्टर साहब। क्योंकि आपकी पार्टी में तो जनता का पैसा अपने ख़ास दोस्तों पर लुटाने का चलन जो है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 3, 2023
और रही बात मंत्रियों की तो सुना है कि आजकल आप अपने एक मंत्री के पाप को बचाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे… https://t.co/rb688q6TaEहम जनता के पैसे से जनता को फ़्री सुविधाएँ देते हैं। इससे आपको तकलीफ़ होना लाज़मी है खट्टर साहब। क्योंकि आपकी पार्टी में तो जनता का पैसा अपने ख़ास दोस्तों पर लुटाने का चलन जो है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 3, 2023
और रही बात मंत्रियों की तो सुना है कि आजकल आप अपने एक मंत्री के पाप को बचाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे… https://t.co/rb688q6TaE
फ्रीबीज को लेकर ऐसे शुरू हुआ ट्विटर पर जंग: दरअसल इस जंग की शुरुआत हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के एक ट्वीट के साथ ही शुरू हो गई थी, जिसमें उन्होंने चुनाव के समय मुफ्त की सुविधाओं के माध्यम से जनता को लुभाने का काम करने वाले राजनीतिक दल पर निशाना साधा था.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए मनोहर लाल ने कैप्शन दिया था, 'बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो... मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यकताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए.'
-
बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो...
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए। pic.twitter.com/PiCSQYNU85
">बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो...
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 2, 2023
मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए। pic.twitter.com/PiCSQYNU85बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो...
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 2, 2023
मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए। pic.twitter.com/PiCSQYNU85
इस ट्वीट के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पलटवार किया था. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा था कि, 'खट्टर साहब, हम दिल्ली में फ्री और विश्व स्तरीय शिक्षा देते हैं, फ्री और विश्वस्तरीय इलाज देते हैं. फ़्री और 24 घंटे बिजली देते हैं, पानी देते हैं. पंजाब में भी हमने ये सब काम शुरू कर दिए हैं और जनता इन सुविधाओं से बहुत खुश है. जल्द ही हरियाणा के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा.'
-
बीजेपी कहती थी कि आम आदमी पार्टी को ख़त्म कर देंगे… pic.twitter.com/lTnNXg348z
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बीजेपी कहती थी कि आम आदमी पार्टी को ख़त्म कर देंगे… pic.twitter.com/lTnNXg348z
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 3, 2023बीजेपी कहती थी कि आम आदमी पार्टी को ख़त्म कर देंगे… pic.twitter.com/lTnNXg348z
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 3, 2023
हरियाणा की राजनीति में आम आदमी पार्टी एक्टिव: बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. इसी कड़ी में रविवार, 3 सितंबर को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हरियाणा के भिवानी दौरे पर थे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के 1400 से अधिक सर्कल इंचार्ज को शपथ दिलाई. इसके अलावा राज्य कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी सहित करीब 4,000 पदाधिकारी भी कार्यक्रम में पहुंचे. आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में हर बूथ पर 10-10 लोगों की कमेटी बनाने का ऐलान किया है. आगामी चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने 15 अक्टूबर तक प्रदेश में 2 लाख पदाधिकारी बनाने का लक्ष्य रखा है.
मुफ्त की रेवड़ी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: गौर रहे कि, सुप्रीम कोर्ट भी मुफ्त की सुविधाओं पर सवाल खड़े करते हुए पिछले दिनों चुनाव आयोग और केंद्र से रिपोर्ट मांगी थी. इसके साथ ही उच्चतम न्यायालय ने पूछा था कि आखिर चुनावी साल में मुफ्त की रेवड़ियां बांटने से कैसे रोका जा सकता है.