ETV Bharat / bharat

Bipin Rawat Chopper Crash: अपनों को खोने वालों ने कहा - दुख तो है लेकिन है गर्व - CDS General Bipin Rawat

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हेलीकॉप्टर क्रैश होने से भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी. हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे. हादसे मारे गए सैन्यकर्मियों में से कुछ ने अपना दर्द कुछ इस तरह बयां किया है...

Bipin Rawat Chopper Crash
बिपिन रावत हेलीकॉप्टर क्रैश मामला.
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 9:40 AM IST

नई दिल्ली : तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हेलीकॉप्टर क्रैश होने से भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी. हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे. इनमें जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज चल रहा है.

वहीं हादसे में सीडीएस जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा सीडीएस के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर, सीडीएस के सैन्य सलाहकार एवं स्टाफ अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर प्रतीक सिंह चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वारंट अधिकारी राणा प्रताप दास, जूनियर वारंट अधिकारी अरक्कल प्रदीप, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक वीर साई तेजा की मौत हो गई.

हादसे में किसी ने अपना पति खोया, किसी ने अपना भाई तो किसी ने अपने परिवार का सदस्य. लेकिन इस सबके बावजूद मृतक सैन्यकर्मियों के परिजनों को शहादत पर गर्व है. आइये जानते हैं ऐसे कुछ परिवारवालों पर...

मुझे भाई की शहादत पर गर्व है - मनोज कुमार

लांस नायक विवेक कुमार के बड़े भाई मनोज कुमार ने कहा कि उनका भाई देश के लिए शहीद हुआ इसलिए वह इस पर गर्व महसूस करता है भले ही उसने अपने भाई को खो दिया हो. मनोज कुमार व्यावसायिक काम के सिलसिले में असम के लखीमपुर जिले में थे. हादसे की खबर मिलने के बाद गुरुवार की सुबह वह हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गए.

हवलदार सतपाल ने परिवार के लोगों से की थी बात, पत्नी ने कहा- पति पर गर्व है

एमआई-17 V-5 सैन्य हेलीकॉप्टर (Mi-17 V-5 military helicopter) में सवार होने से पहले हवलदार सतपाल राय ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में रहने वाले अपने परिवार के सदस्यों से फोन पर बात की थी. हालांकि, उनका मोबाइल फोन नहीं मिल रहा था. उन्होंने अपनी पत्नी को फोन कर बताया था कि वह चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के साथ तमिलनाडु जा रहा है. इसके बाद बुधवार दोपहर से उनकी पत्नी ने उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन नहीं लग रहा था. अंतत: उन्हें टेलीविजन के जरिये हेलिकॉप्टर दुर्घटना की सूचना मिली. उन्होंने कहा कि देश की सेवा करते हुए उनके पति की मृत्यु हो गई. उन्हें दुख के सागर के बीच उसे अभी भी अपने पति पर गर्व है. सतपाल राय दार्जिलिंग के ग्लेनबर्न, तकदह के मानेदारा के रहने वाले थे. उनके गृहनगर के लोगों ने सिलीगुड़ी के हाशमी चौक पर मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी.

जूनियर वारंट अधिकारी राणा प्रताप दास की पत्नी भी हैं IAF में दंत चिकित्सक

भारतीय वायु सेना (IAF) के जूनियर वारंट अधिकारी राणा प्रताप दास (35) अंगुल जिले के तालचेर अंतर्गत कृष्णा चंद्रपुर गांव के श्रीबस्ता दास और सुषमा दास के दो बच्चों में से एक है. उनकी एक बड़ी बहन है. वह पिछले 12 साल से सेना में था. उनकी पत्नी भी भारतीय वायुसेना में दंत चिकित्सक हैं और एक साल का बेटा है. वह पिछले एक महीने से तमिलनाडु में थे जबकि उसकी पत्नी शिवांगी बिहार में तैनात हैं.

पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले थे नायक गुरसेवक सिंह

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हेलीकॉप्टर क्रैश होने से भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में नायक गुरसेवक सिंह भी शामिल थे. वे पंजाब के तरनतारन जिले के डोडे सोढियां गांव के रहने वाले थे.

चार दिन पहले बीमार पिता व परिवारवालों से मिलकर गए थे जूनियर वारंट अधिकारी प्रदीप

कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए सेना और वायुसेना के 13 जवानों में मलयाली जूनियर वारंट अधिकारी भी शामिल हैं. त्रिशूर के पुथुर के पोन्नुक्कारा के मूल निवासी जूनियर वारंट अधिकारी अरक्कल प्रदीप (38) चार दिन पहले अपने बीमार पिता से मिलने के बाद काम पर लौटे थे. प्रदीप कुछ दिन पहले अपने बेटे का जन्मदिन मनाने और अपने पिता के इलाज के लिए अपने पैतृक घर गए थे. प्रदीप और उनका परिवार कोयंबटूर में वायुसेना के क्वार्टर में रह रहा था. उनके परिवार में उनकी पत्नी श्रीलक्ष्मी और बच्चे, दक्षिण देव और देव प्रयाग थे. प्रदीप ने 2004 में वायु सेना के साथ अपने करियर की शुरुआत की. बाद में उन्हें एयर क्रू के रूप में चुना गया और उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में काम किया. वह उत्तराखंड में माओवादियों के खिलाफ वायु सेना के ऑपरेशन और केरल में बाढ़ बचाव कार्यों में सक्रिय भागीदार थे.

कर्नाटक के सलमारू गांव के दामाद थे हरजिंदर सिंह

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में कर्नाटक ने अपना दामाद खो दिया है. सेना के हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह ने प्रफुल्ल से शादी की थी. वह कर्नाटक के उडुपी जिले के करकला तालुक के सलमारू गांव की रहने वाली हैं. दंपति की एक बेटी है. मीडिया से बात करते हुए, प्रफुल्ल की बड़ी बहन पूषा ने कहा, वह चार साल पहले हमारे शहर आए थे. वह बहुत अच्छे इंसान हैं. उन्होंने सभी के साथ प्यार और स्नेह का व्यवहार किया. हम इस त्रासदी से स्तब्ध हैं. मैं भगवान से उनकी और उनके साथियों की आत्मा को शांति और उनके परिवार के सदस्यों को दर्द सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करती हूं. फिलहाल वीर दामाद के निधन से पूरा सलमारू गांव शोक में डूबा है.

नई दिल्ली : तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हेलीकॉप्टर क्रैश होने से भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी. हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे. इनमें जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज चल रहा है.

वहीं हादसे में सीडीएस जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा सीडीएस के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर, सीडीएस के सैन्य सलाहकार एवं स्टाफ अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर प्रतीक सिंह चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वारंट अधिकारी राणा प्रताप दास, जूनियर वारंट अधिकारी अरक्कल प्रदीप, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक वीर साई तेजा की मौत हो गई.

हादसे में किसी ने अपना पति खोया, किसी ने अपना भाई तो किसी ने अपने परिवार का सदस्य. लेकिन इस सबके बावजूद मृतक सैन्यकर्मियों के परिजनों को शहादत पर गर्व है. आइये जानते हैं ऐसे कुछ परिवारवालों पर...

मुझे भाई की शहादत पर गर्व है - मनोज कुमार

लांस नायक विवेक कुमार के बड़े भाई मनोज कुमार ने कहा कि उनका भाई देश के लिए शहीद हुआ इसलिए वह इस पर गर्व महसूस करता है भले ही उसने अपने भाई को खो दिया हो. मनोज कुमार व्यावसायिक काम के सिलसिले में असम के लखीमपुर जिले में थे. हादसे की खबर मिलने के बाद गुरुवार की सुबह वह हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गए.

हवलदार सतपाल ने परिवार के लोगों से की थी बात, पत्नी ने कहा- पति पर गर्व है

एमआई-17 V-5 सैन्य हेलीकॉप्टर (Mi-17 V-5 military helicopter) में सवार होने से पहले हवलदार सतपाल राय ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में रहने वाले अपने परिवार के सदस्यों से फोन पर बात की थी. हालांकि, उनका मोबाइल फोन नहीं मिल रहा था. उन्होंने अपनी पत्नी को फोन कर बताया था कि वह चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के साथ तमिलनाडु जा रहा है. इसके बाद बुधवार दोपहर से उनकी पत्नी ने उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन नहीं लग रहा था. अंतत: उन्हें टेलीविजन के जरिये हेलिकॉप्टर दुर्घटना की सूचना मिली. उन्होंने कहा कि देश की सेवा करते हुए उनके पति की मृत्यु हो गई. उन्हें दुख के सागर के बीच उसे अभी भी अपने पति पर गर्व है. सतपाल राय दार्जिलिंग के ग्लेनबर्न, तकदह के मानेदारा के रहने वाले थे. उनके गृहनगर के लोगों ने सिलीगुड़ी के हाशमी चौक पर मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी.

जूनियर वारंट अधिकारी राणा प्रताप दास की पत्नी भी हैं IAF में दंत चिकित्सक

भारतीय वायु सेना (IAF) के जूनियर वारंट अधिकारी राणा प्रताप दास (35) अंगुल जिले के तालचेर अंतर्गत कृष्णा चंद्रपुर गांव के श्रीबस्ता दास और सुषमा दास के दो बच्चों में से एक है. उनकी एक बड़ी बहन है. वह पिछले 12 साल से सेना में था. उनकी पत्नी भी भारतीय वायुसेना में दंत चिकित्सक हैं और एक साल का बेटा है. वह पिछले एक महीने से तमिलनाडु में थे जबकि उसकी पत्नी शिवांगी बिहार में तैनात हैं.

पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले थे नायक गुरसेवक सिंह

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हेलीकॉप्टर क्रैश होने से भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में नायक गुरसेवक सिंह भी शामिल थे. वे पंजाब के तरनतारन जिले के डोडे सोढियां गांव के रहने वाले थे.

चार दिन पहले बीमार पिता व परिवारवालों से मिलकर गए थे जूनियर वारंट अधिकारी प्रदीप

कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए सेना और वायुसेना के 13 जवानों में मलयाली जूनियर वारंट अधिकारी भी शामिल हैं. त्रिशूर के पुथुर के पोन्नुक्कारा के मूल निवासी जूनियर वारंट अधिकारी अरक्कल प्रदीप (38) चार दिन पहले अपने बीमार पिता से मिलने के बाद काम पर लौटे थे. प्रदीप कुछ दिन पहले अपने बेटे का जन्मदिन मनाने और अपने पिता के इलाज के लिए अपने पैतृक घर गए थे. प्रदीप और उनका परिवार कोयंबटूर में वायुसेना के क्वार्टर में रह रहा था. उनके परिवार में उनकी पत्नी श्रीलक्ष्मी और बच्चे, दक्षिण देव और देव प्रयाग थे. प्रदीप ने 2004 में वायु सेना के साथ अपने करियर की शुरुआत की. बाद में उन्हें एयर क्रू के रूप में चुना गया और उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में काम किया. वह उत्तराखंड में माओवादियों के खिलाफ वायु सेना के ऑपरेशन और केरल में बाढ़ बचाव कार्यों में सक्रिय भागीदार थे.

कर्नाटक के सलमारू गांव के दामाद थे हरजिंदर सिंह

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में कर्नाटक ने अपना दामाद खो दिया है. सेना के हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह ने प्रफुल्ल से शादी की थी. वह कर्नाटक के उडुपी जिले के करकला तालुक के सलमारू गांव की रहने वाली हैं. दंपति की एक बेटी है. मीडिया से बात करते हुए, प्रफुल्ल की बड़ी बहन पूषा ने कहा, वह चार साल पहले हमारे शहर आए थे. वह बहुत अच्छे इंसान हैं. उन्होंने सभी के साथ प्यार और स्नेह का व्यवहार किया. हम इस त्रासदी से स्तब्ध हैं. मैं भगवान से उनकी और उनके साथियों की आत्मा को शांति और उनके परिवार के सदस्यों को दर्द सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करती हूं. फिलहाल वीर दामाद के निधन से पूरा सलमारू गांव शोक में डूबा है.

Last Updated : Dec 10, 2021, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.