श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने गोला बारुद और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सेना और पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से नियंत्रण रेखा के समीप उरी सेक्टर के चरुंदा गांव की घेराबंदी की और वहां तलाश अभियान चलाया.
उन्होंने कहा, 'तलाश अभियान के दौरान टीम ने 200 एके गोलियों, आठ चीनी ग्रेनेड और आईईडी सामग्री समेत गोला बारुद का जखीरा बरामद किया.' प्रवक्ता ने बताया कि उरी पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
गौरतलब हो कि 2 दिसंबर को पुलिस ने सेना की मदद से उरी कमलकोट इलाके के सीमावर्ती कस्बे में नियंत्रण रेखा पर हथियार और गोला-बारूद के अलावा नशीला पदार्थ बरामद करने का दावा किया था.
पढ़ें- गृह सचिव अजय भल्ला ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात की समीक्षा की