ETV Bharat / bharat

सेलिब्रिटी ट्वीट मामले में बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख का नाम आया सामने : गृह मंत्री देशमुख - बीजेपी आईटी सेल

सेलिब्रिटी ट्वीट मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि जांच के दौरान बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख और 12 अन्य लोगों (इंफ्ल्यूएन्सर्स) के नाम सामने आए हैं. सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी जैसे सेलिब्रिटीज ने ट्वीट किया था. जिसमें विदेशी हस्तियों द्वारा किए गए ट्वीट को ध्यान न देने की बात कही गई थी. साथ ही भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने का भी जिक्र किया गया था.

गृहमंत्री अनिल देशमुख
गृहमंत्री अनिल देशमुख
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 8:13 PM IST

मुंबई : सेलिब्रिटी ट्वीट मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच के दौरान बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख और 12 अन्य लोगों (इंफ्ल्यूएन्सर्स) के नाम सामने आए हैं, इस मामले की जांच अभी चल रही है.

बता दें किसान आंदोलन के समर्थन में कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के ट्वीट के बाद केंद्र सरकार का समर्थन करने वाले कई प्रमुख हस्तियों के ट्वीट को लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हस्तियों के ट्वीट के मामले में भाजपा आईटी सेल के विरूद्ध जांच की जाएगी, लेकिन इस खबर को मीडिया में कुछ रूप में दिखाया गया जैसे कि मैंने कहा कि लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियों के खिलाफ जांच की जाएगी. ऐसा मैंने कुछ कहा ही नहीं. उनके खिलाफ जांच का सवाल ही नहीं है.

देशमुख ने कहा कि इस मामले में प्राथमिक जांच जारी है और अब तक भाजपा आईटी सेल के पदाधिकारियों समेत सोशल मीडिया पर प्रभाव डालने वाले लोगों के नाम सामने आए हैं.

पढ़ें : किसानों के प्रदर्शन पर ट्वीट के संबंध में जांच : फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

वहीं अनिल देशमुख ने 23 वर्षीय एक महिला की मौत के मामले में कहा कि पुणे में एक महिला के कथित आत्महत्या मामले की जांच में पुलिस पर कोई दबाव नहीं है. राज्य में विपक्षी पार्टी भाजपा का दावा है कि यह मामला राज्य के एक मंत्री से जुड़ा है. पुणे के हडसपर इलाके में एक इमारत से गिरने से 23 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी और कुछ सोशल मीडिया पोस्टों में दावा किया गया था कि उसके राज्य के एक मंत्री के साथ संबंध थे.

देशमुख ने जी एन साईबाबा की पत्नी द्वारा उनके इलाज को लेकर उठाए गए सवाल को खारिज करते हुए कहा कि जेल अधिकारी उनके स्वास्थ्य का ध्यान रख रहे हैं. साईबाबा दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर हैं और वह माओवादियों से संबंध रखने के मामले में नागपुर केंद्रीय कारागार में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं.

मुंबई : सेलिब्रिटी ट्वीट मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच के दौरान बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख और 12 अन्य लोगों (इंफ्ल्यूएन्सर्स) के नाम सामने आए हैं, इस मामले की जांच अभी चल रही है.

बता दें किसान आंदोलन के समर्थन में कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के ट्वीट के बाद केंद्र सरकार का समर्थन करने वाले कई प्रमुख हस्तियों के ट्वीट को लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हस्तियों के ट्वीट के मामले में भाजपा आईटी सेल के विरूद्ध जांच की जाएगी, लेकिन इस खबर को मीडिया में कुछ रूप में दिखाया गया जैसे कि मैंने कहा कि लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियों के खिलाफ जांच की जाएगी. ऐसा मैंने कुछ कहा ही नहीं. उनके खिलाफ जांच का सवाल ही नहीं है.

देशमुख ने कहा कि इस मामले में प्राथमिक जांच जारी है और अब तक भाजपा आईटी सेल के पदाधिकारियों समेत सोशल मीडिया पर प्रभाव डालने वाले लोगों के नाम सामने आए हैं.

पढ़ें : किसानों के प्रदर्शन पर ट्वीट के संबंध में जांच : फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

वहीं अनिल देशमुख ने 23 वर्षीय एक महिला की मौत के मामले में कहा कि पुणे में एक महिला के कथित आत्महत्या मामले की जांच में पुलिस पर कोई दबाव नहीं है. राज्य में विपक्षी पार्टी भाजपा का दावा है कि यह मामला राज्य के एक मंत्री से जुड़ा है. पुणे के हडसपर इलाके में एक इमारत से गिरने से 23 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी और कुछ सोशल मीडिया पोस्टों में दावा किया गया था कि उसके राज्य के एक मंत्री के साथ संबंध थे.

देशमुख ने जी एन साईबाबा की पत्नी द्वारा उनके इलाज को लेकर उठाए गए सवाल को खारिज करते हुए कहा कि जेल अधिकारी उनके स्वास्थ्य का ध्यान रख रहे हैं. साईबाबा दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर हैं और वह माओवादियों से संबंध रखने के मामले में नागपुर केंद्रीय कारागार में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.