ETV Bharat / bharat

एनएसजी के 37वें स्थापना दिवस पर अमित शाह बोले -आतंकवाद से निपटने को विश्व स्तरीय प्रशिक्षित बल - amit-shah-on nsg 37 raising day

आतंकवादी हमलों, बंधक संकट और हाईजैकिंग के खिलाफ अभियान चलाने में एनएसजी को महारत हासिल है. यह बल वीआईपी की सुरक्षा में भी तैनात होते हैं. मुंबई पर आतंकवादी हमले के दौरान एनएसजी ने बंधकों को छुड़ाने के लिए ताज होटल, नरीमन हाउस और ओबेराय होटल में विशेष अभियान चलाया था.

एनएसजी के 37वें स्थापना दिवस
एनएसजी के 37वें स्थापना दिवस
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 1:14 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 2:22 PM IST

नई दिल्ली: देश की नेशनल सिक्‍योरिटी गार्ड (NSG) आज अपना 37वां स्‍थापना दिवस (37th Raising Day of NSG) मना रही है. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने एनएसजी को शुभकामनाएं दी है.

नेशनल सिक्‍योरिटी गार्ड का 37वां स्थापना दिवस

स्थापना दिवस पर अमित शाह ने दी बधाई

नेशनल सिक्‍योरिटी गार्ड के 37वां स्थापना दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में गृह मंत्री ने कहा कि 'इस विशेष बल ने अपने 'सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा' को चरितार्थ करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. अपने प्रशिक्षण स्थल मानेसर में एनएसजी के जवानों ने अपने साहस और शौर्य का प्रदर्शन किया है. आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान इस बल के जवान किस तरह से काम करते हैं, इसका नाटकीय मंचन कर दर्शाया गया.

  • Greetings to our brave NSG personnel on their 37th Raising Day.

    NSG is a world-class trained force to tackle all facets of terrorism. This formidable force has left no stone unturned to live up to its motto ‘Sarvatra Sarvottam Suraksha’. India is proud of @nsgblackcats.

    — Amit Shah (@AmitShah) October 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मौके पर डीजी एमए गणपति ने कहा कि एनएसजी ने अमृतसर में भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन का उपयोग करके गिराए गए कई आईईडी टिफिन बमों को निष्क्रिय किए थे.

मुंबई आतंकी हमले के समय दिखाया पराक्रम

आतंकवादी हमलों, बंधक संकट और हाईजैकिंग के खिलाफ अभियान चलाने में एनएसजी को महारत हासिल है. यह बल वीआईपी की सुरक्षा में भी तैनात होते हैं. मुंबई पर आतंकवादी हमले के दौरान एनएसजी ने बंधकों को छुड़ाने के लिए ताज होटल, नरीमन हाउस और ओबेराय होटल में विशेष अभियान चलाया था.

  • NSG has neutralised a number of IED Tiffin bombs which were dropped using drones by Pakistan at the Indo-Pak border in Amritsar: NSG DG, MA Ganapathy on 37th Raising Day pic.twitter.com/BGR4kDn6tf

    — ANI (@ANI) October 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डालें एक नजर

बता दें, आतंकी गतिविधियों और देश को आंतरिक परेशानियों से बचाने के लिए इस सिक्योरिटी का गठन किया गया था. 1984 में ही ऐसी एक फोर्स तैयार करने का प्‍लान बन चुका था. उसी साल पहले ब्‍लूस्‍टार ऑपरेशन और फिर तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्‍या के बाद इस फोर्स के गठन में तेजी आई. अगस्‍त 1986 में संसद में NSG के गठन का प्रस्‍ताव आया और 22 सितंबर, 1986 को यह अस्तित्‍व में आ गई. इसके कमांडो हमेशा काली वर्दी में रहते हैं इसलिए उन्‍हें 'ब्‍लैक कैट्स' भी कहा जाता है. यह बेहद खास फोर्स है जिसका इस्‍तेमाल असाधारण परिस्थितियों में किया जाता है.

नई दिल्ली: देश की नेशनल सिक्‍योरिटी गार्ड (NSG) आज अपना 37वां स्‍थापना दिवस (37th Raising Day of NSG) मना रही है. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने एनएसजी को शुभकामनाएं दी है.

नेशनल सिक्‍योरिटी गार्ड का 37वां स्थापना दिवस

स्थापना दिवस पर अमित शाह ने दी बधाई

नेशनल सिक्‍योरिटी गार्ड के 37वां स्थापना दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में गृह मंत्री ने कहा कि 'इस विशेष बल ने अपने 'सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा' को चरितार्थ करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. अपने प्रशिक्षण स्थल मानेसर में एनएसजी के जवानों ने अपने साहस और शौर्य का प्रदर्शन किया है. आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान इस बल के जवान किस तरह से काम करते हैं, इसका नाटकीय मंचन कर दर्शाया गया.

  • Greetings to our brave NSG personnel on their 37th Raising Day.

    NSG is a world-class trained force to tackle all facets of terrorism. This formidable force has left no stone unturned to live up to its motto ‘Sarvatra Sarvottam Suraksha’. India is proud of @nsgblackcats.

    — Amit Shah (@AmitShah) October 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मौके पर डीजी एमए गणपति ने कहा कि एनएसजी ने अमृतसर में भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन का उपयोग करके गिराए गए कई आईईडी टिफिन बमों को निष्क्रिय किए थे.

मुंबई आतंकी हमले के समय दिखाया पराक्रम

आतंकवादी हमलों, बंधक संकट और हाईजैकिंग के खिलाफ अभियान चलाने में एनएसजी को महारत हासिल है. यह बल वीआईपी की सुरक्षा में भी तैनात होते हैं. मुंबई पर आतंकवादी हमले के दौरान एनएसजी ने बंधकों को छुड़ाने के लिए ताज होटल, नरीमन हाउस और ओबेराय होटल में विशेष अभियान चलाया था.

  • NSG has neutralised a number of IED Tiffin bombs which were dropped using drones by Pakistan at the Indo-Pak border in Amritsar: NSG DG, MA Ganapathy on 37th Raising Day pic.twitter.com/BGR4kDn6tf

    — ANI (@ANI) October 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डालें एक नजर

बता दें, आतंकी गतिविधियों और देश को आंतरिक परेशानियों से बचाने के लिए इस सिक्योरिटी का गठन किया गया था. 1984 में ही ऐसी एक फोर्स तैयार करने का प्‍लान बन चुका था. उसी साल पहले ब्‍लूस्‍टार ऑपरेशन और फिर तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्‍या के बाद इस फोर्स के गठन में तेजी आई. अगस्‍त 1986 में संसद में NSG के गठन का प्रस्‍ताव आया और 22 सितंबर, 1986 को यह अस्तित्‍व में आ गई. इसके कमांडो हमेशा काली वर्दी में रहते हैं इसलिए उन्‍हें 'ब्‍लैक कैट्स' भी कहा जाता है. यह बेहद खास फोर्स है जिसका इस्‍तेमाल असाधारण परिस्थितियों में किया जाता है.

Last Updated : Oct 16, 2021, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.