ETV Bharat / bharat

अपराधियों को देश से भागने से रोकने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, एयरलाइंस को निर्देश जारी - यात्री नाम रिकॉर्ड सूचना विनियम

विमानन कंपनियों को अब उड़ानों के प्रस्थान से 24 घंटे पहले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से जुड़ी जानकारी सीमा-शुल्क विभाग के साथ साझा करनी होगी. भारत सरकार ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं. इसका उद्देश्य यात्रियों का 'जोखिम विश्लेषण' करना है ताकि आर्थिक और अन्य अपराधियों को भागने से रोका जा सके.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 6:28 PM IST

नई दिल्ली: भारत सरकार ने विमानन कंपनियों से उड़ानों के प्रस्थान से 24 घंटे पहले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के संपर्क और भुगतान से जुड़ी जानकारी सीमा-शुल्क अधिकारियों के साथ साझा करने को कहा है. इस कदम का मकसद अपराधियों को देश से भागने से रोकना है. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा-शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने सोमवार को 'यात्री नाम रिकॉर्ड सूचना विनियम, 2022' को अधिसूचित करते हुए विमानन कंपनियों को इसका अनुपालन करने को कहा है.

इस विनियम का उद्देश्य यात्रियों का 'जोखिम विश्लेषण' करना है ताकि आर्थिक और अन्य अपराधियों को भागने से रोका जा सके. इसके साथ ही इस प्रावधान से तस्करी जैसे किसी भी अवैध व्यापार की जांच करने में मदद मिलेगी. इस अधिसूचना के मुताबिक, 'प्रत्येक विमान परिचालक यात्रियों के नाम एवं अन्य रिकॉर्ड की जानकारी सीमा-शुल्क विभाग को देगा. परिचालक यह जानकारी सामान्य कारोबारी परिचालन के तहत पहले ही इकट्ठा कर चुके हैं.' इसमें आगे कहा गया कि प्रत्येक विमान परिचालक को इसके कार्यान्वयन के लिए सीमा शुल्क के साथ पंजीकरण कराना होगा.

यह भी पढ़ें- 'क्या हवाई यात्रा महंगी होगी', केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सिंधिया ने दिया ये जवाब

विमानन कंपनियों को भारत आने वाले और भारत से जाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सूचना देनी होगी. इस सूचना में यात्री का नाम, बिलिंग / भुगतान जानकारी (क्रेडिट कार्ड नंबर), टिकट जारी करने की तारीख के साथ एक ही पीएनआर टिकट पर यात्रा करने वाले अन्य लोगों के नाम भी शामिल होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: भारत सरकार ने विमानन कंपनियों से उड़ानों के प्रस्थान से 24 घंटे पहले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के संपर्क और भुगतान से जुड़ी जानकारी सीमा-शुल्क अधिकारियों के साथ साझा करने को कहा है. इस कदम का मकसद अपराधियों को देश से भागने से रोकना है. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा-शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने सोमवार को 'यात्री नाम रिकॉर्ड सूचना विनियम, 2022' को अधिसूचित करते हुए विमानन कंपनियों को इसका अनुपालन करने को कहा है.

इस विनियम का उद्देश्य यात्रियों का 'जोखिम विश्लेषण' करना है ताकि आर्थिक और अन्य अपराधियों को भागने से रोका जा सके. इसके साथ ही इस प्रावधान से तस्करी जैसे किसी भी अवैध व्यापार की जांच करने में मदद मिलेगी. इस अधिसूचना के मुताबिक, 'प्रत्येक विमान परिचालक यात्रियों के नाम एवं अन्य रिकॉर्ड की जानकारी सीमा-शुल्क विभाग को देगा. परिचालक यह जानकारी सामान्य कारोबारी परिचालन के तहत पहले ही इकट्ठा कर चुके हैं.' इसमें आगे कहा गया कि प्रत्येक विमान परिचालक को इसके कार्यान्वयन के लिए सीमा शुल्क के साथ पंजीकरण कराना होगा.

यह भी पढ़ें- 'क्या हवाई यात्रा महंगी होगी', केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सिंधिया ने दिया ये जवाब

विमानन कंपनियों को भारत आने वाले और भारत से जाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सूचना देनी होगी. इस सूचना में यात्री का नाम, बिलिंग / भुगतान जानकारी (क्रेडिट कार्ड नंबर), टिकट जारी करने की तारीख के साथ एक ही पीएनआर टिकट पर यात्रा करने वाले अन्य लोगों के नाम भी शामिल होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.