मुंबई : मुंबई से 110 से अधिक यात्रियों को लेकर चली एयर इंडिया की एक उड़ान (एआई 581) एक तकनीकी समस्या के कारण अपने टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही मुंबई लौट आई. रविवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. हालांकि पूरी जांच के बाद फ्लाइट को टेक ऑफ के लिए फिर से तैयार किया गया और फ्लाइट कालीकट के लिए रवाना हुई. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि मुंबई कालीकट सेक्टर पर परिचालन करने वाला एआई 581, तकनीकी समस्या के कारण सुबह 6.13 बजे टेकऑफ के बाद 6.25 बजे वापस आया.
पढ़ें: कर्नाटक: ऑटोरिक्शा में विस्फोट को पुलिस ने बताया आतंकी घटना
इंजीनियरिंग जांच के बाद, विमान ने फिर से उड़ान भरी. प्रवक्ता ने कहा कि इस दौरान यात्रियों को लगभग 3 घंटे की देरी हुई. प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया सुरक्षा मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है, इसलिए विमान को फिर से संचालन के लिए मंजूरी देने से पहले पूरी तरह से जांच की गई.
(एएनआई)