ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के 8 आईएएस अधिकारी बनाए गए चुनाव ऑब्जर्वर, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में निभाएंगे जिम्मेदारी - छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में ऑब्जर्वर

IAS officer of Uttarakhand became observer in assembly elections देश के पांच राज्यों में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. उत्तराखंड के 8 आईएएस अफसरों को दो राज्यों में चुनाव ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उत्तराखंड के ये 8 आईएएस अपसर राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में ऑब्जर्वर की भूमिका निभाएंगे. assembly elections 2023

assembly elections 2023
विधानसभा चुनाव 2023
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 2:38 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): अगले महीने यानी नवंबर में होने जा रहे पांच राज्यों के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अपने हिसाब से अधिकारियों की ड्यूटी लग रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के भी 8 आईएएस अधिकारियों को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव में भेजा जा रहा है. उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से जारी पत्र में कार्मिक सचिव एवं सतर्कता विभाग से कहा गया है कि शासन में तैनात आठ आईएएस अधिकारियों को राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए तत्काल प्रभाव से रिलीज किया जाए.

assembly elections 2023
इन आईएएस अफसरों की लगी चुनाव में ड्यूटी

इन अफसरों को मिली चुनाव में जिम्मेदारी: उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से शासन को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि आईएएस अधिकारी देव कृष्णा तिवारी, नितिन सिंह भदौरिया, मनुज गोयल, उमेश नारायण पांडे, हरीश चंद्र, आर राजेश कुमार, दीपेंद्र चौधरी और विनीत कुमार को तत्काल प्रभाव से संबंधित राज्यों में भेजने की व्यवस्था करें.

इन अफसरों की इन राज्यों में लगी ड्यूटी: 8 आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग राज्यों में दायित्व सौंपे गए हैं. आईएएस अधिकारी नितिन भदौरिया और मनुज गोयल को छत्तीसगढ़ में ऑब्जर्वर बनाया गया है. आर राजेश कुमार देव, कृष्णा तिवारी, विनीत कुमार, दीपेंद्र चौधरी, उमेश नारायण पांडे और हरिश्चंद्र कांडपाल को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर बनाया गया है. इसी हफ्ते यह तमाम अधिकारी दूसरे राज्यों के लिए रवाना हो जाएंगे. उनकी गैर मौजूदगी में सचिवालय के दूसरे अधिकारी उनके विभागों के कामकाज को देखेंगे.

assembly elections 2023
दो अफसर छत्तीसगढ़ में बनाए गए ऑब्जर्वर

इन तारीखों में हैं विधानसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा. दूसरे चरण में मतदान 17 नवंबर को होगा. उधर मध्य प्रदेश में चुनाव एक चरण में संपन्न होगा. एमपी में 17 नवंबर को मतदान है. राजस्थान में एक ही चरण में 25 नवंबर को वोटिंग होगी. सभी राज्यों को चुनाव परिणाम एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे.
ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड कांग्रेस के 10 नेताओं को दी गई जिम्मेदारी, इन सीटों के बनाए गए पर्यवेक्षक

देहरादून (उत्तराखंड): अगले महीने यानी नवंबर में होने जा रहे पांच राज्यों के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अपने हिसाब से अधिकारियों की ड्यूटी लग रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के भी 8 आईएएस अधिकारियों को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव में भेजा जा रहा है. उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से जारी पत्र में कार्मिक सचिव एवं सतर्कता विभाग से कहा गया है कि शासन में तैनात आठ आईएएस अधिकारियों को राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए तत्काल प्रभाव से रिलीज किया जाए.

assembly elections 2023
इन आईएएस अफसरों की लगी चुनाव में ड्यूटी

इन अफसरों को मिली चुनाव में जिम्मेदारी: उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से शासन को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि आईएएस अधिकारी देव कृष्णा तिवारी, नितिन सिंह भदौरिया, मनुज गोयल, उमेश नारायण पांडे, हरीश चंद्र, आर राजेश कुमार, दीपेंद्र चौधरी और विनीत कुमार को तत्काल प्रभाव से संबंधित राज्यों में भेजने की व्यवस्था करें.

इन अफसरों की इन राज्यों में लगी ड्यूटी: 8 आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग राज्यों में दायित्व सौंपे गए हैं. आईएएस अधिकारी नितिन भदौरिया और मनुज गोयल को छत्तीसगढ़ में ऑब्जर्वर बनाया गया है. आर राजेश कुमार देव, कृष्णा तिवारी, विनीत कुमार, दीपेंद्र चौधरी, उमेश नारायण पांडे और हरिश्चंद्र कांडपाल को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर बनाया गया है. इसी हफ्ते यह तमाम अधिकारी दूसरे राज्यों के लिए रवाना हो जाएंगे. उनकी गैर मौजूदगी में सचिवालय के दूसरे अधिकारी उनके विभागों के कामकाज को देखेंगे.

assembly elections 2023
दो अफसर छत्तीसगढ़ में बनाए गए ऑब्जर्वर

इन तारीखों में हैं विधानसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा. दूसरे चरण में मतदान 17 नवंबर को होगा. उधर मध्य प्रदेश में चुनाव एक चरण में संपन्न होगा. एमपी में 17 नवंबर को मतदान है. राजस्थान में एक ही चरण में 25 नवंबर को वोटिंग होगी. सभी राज्यों को चुनाव परिणाम एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे.
ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड कांग्रेस के 10 नेताओं को दी गई जिम्मेदारी, इन सीटों के बनाए गए पर्यवेक्षक

Last Updated : Oct 20, 2023, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.