जमुई: अगले साल होने वाली मैट्रिक की परीक्षा का दबाव और पिता की डांट से नाराज होकर जमुई में छात्रा ने खुदकुशी कर ली. मामला टाउन थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार का है. परिजनों के मुताबिक पहले पिता ने बेहतर रिजल्ट के लिए सख्ती से कहा, फिर मां ने भी उसे मन लगाकर पढ़ने के लिए समझाया. जैसे ही परिवार वाले वहां से हटे, लड़की ने कमरे में जाकर अपनी जान दे दी.
पिता की डांट से नाराज होकर की खुदकुशी: घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक लड़की के पिता ने बताया कि मेरी एक लड़की और भगीनी का अच्छे कॉलेज में एडमिशन हो चुका है. जहां दोनों पढ़ाई कर रही हैं. इसी का उदाहरण देकर मैंने अपनी दूसरी बेटी को आज समझाया कि तुम भी अच्छे से पढ़ाई करो तो बाहर जाकर अच्छी शिक्षा हासिल कर सकोगी. किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन हो जाएगा. इसी बात को लेकर लड़की की मम्मी ने भी डांट दिया था.
कमरे में जाकर लड़की ने दी जान: इस बाद घर के सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए. कोई दुकान पर तो कोई बाथरूम में तो कोई खाना बनाने में लग गया. वहीं नाश्ता करने के बाद बाथरूम से निकलकर जब परिवार की महिलाएं लड़की के कमरे में पहुंची तो देखकर अवाक रह गई. कमरा खुला था और लड़की की लाश पड़ी थी.
"इस बार मेरी भतीजी मैट्रिक की परीक्षा देने वाली थी. पढ़ाई का उस पर काफी दबाव था. इसी बीच घर के लोगों ने उसे पढ़ाई के लिए कड़ाई से बोला तो वह बुरा मान गई और अपनी जान दे दी"- मृतक लड़की के चाचा
क्या बोले थानाध्यक्ष?: वहीं, घटना की जानकारी टाउन थाने की पुलिस को दी गई. जिसके बाद टाउन थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. टाउन थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टिया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है.