हैदराबाद : तेलंगाना के कुरनूल जिले में रविवार को 106 वर्षीय एक वृद्ध महिला का जन्मदिन मनाया गया. 1914 में जन्मीं वेंकटरमणम्मावास के दस बच्चे हैं जिसमें सात बेटे और तीन बेटियां है. वह अपने-आप में एक पूरी शताब्दी है. लेकिन इस उम्र में भी वेंकटरमणम्मावास पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और अपना सारा काम वह स्वंय करती हैं.
कुल 186 सदस्यों के उनके परिवार ने तादुर मंडल के सिरसवाड़ा कॉलोनी में उनका 100वां जन्मदिन मनाया. इस परिवार में उनके बेटे, बेटियां, चचेरे भाई, भतीजी, भतीजे और परपोते शामिल थे. दरअसल, वे सभी उनका 100वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाना चाहते थे.
पढ़ें : वैक्सीन लगवाने के बाद 106 वर्षीय सरजीत कौर ने लोगों से की टीका लगवाने की अपील
एक ही परिवार की चार पीढ़ियों में वे सबसे बड़ी हैं. पूरे परिवार के सदस्यों उनका बहुत सम्मान करते हैं. उनके इस परिवार ने यह पल उसके साथ बहुत खुशी से बिताया. वहीं 106 वर्षीय वेंकटरमनम्मा ने भी इस मौके पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि परिवार के सभी सदस्यों के बीच शताब्दी का जश्न मनाना खुशी की बात है.