ETV Bharat / assembly-elections

Tripura Election 2023: त्रिपुरा में माकपा का ऐलान, सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन योजना होगी लागू

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव से पहले माकपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश करात ने यहां एक रैली को संबोधित कर कहा कि सत्ता में आने पर लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन सरकार सबसे पहले पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी.

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 12:53 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 1:00 PM IST

अगरतला : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता प्रकाश करात ने कहा है कि त्रिपुरा में सत्ता में आने पर वाम-कांग्रेस गठबंधन सरकार सबसे पहले पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के बारे में फैसला करेगी. पश्चिम त्रिपुरा जिले के खयेरपुर में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए करात ने कहा, "त्रिपुरा में जब तक वाम मोर्चा की सरकार सत्ता में थी, प्रदेश में नई पेंशन योजना लागू नहीं की गई."

उन्होंने कहा, "यह भाजपा ही थी, जिसने 2018 में सत्ता में आने पर राज्य में नयी पेंशन योजना को लागू किया." माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य ने कहा कि सत्ता में आने के बाद पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के बारे में वाम-कांग्रेस गठबंधन सरकार पहला फैसला लेगी. उन्होंने कहा, "हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत हुई और उसने जैसा वादा किया था, राज्य में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को दोबारा बहाल कर दिया. त्रिपुरा में अगर वाम-कांग्रेस गठबंधन की अगली सरकार बनती है, तो यहां भी ऐसा ही किया जाएगा."

वाम मोर्चा और कांग्रेस ने त्रिपुरा में राज्य सरकार के 1.88 लाख कर्मचारियों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करने का वादा किया है. करात ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी पूर्वोत्तर राज्य में विफल रही है. उन्होंने कहा, "प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहद खराब हो गई है, जनवरी 2020 और दिसंबर 2022 के बीच बलात्कार के 707 मामले सामने आए हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध में राज्य का नाम बेहद खराब है."

माकपा नेता ने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिये भाजपा बड़े पैमाने पर धन खर्च कर रही है. उन्होंने कहा, "भाजपा जिस तरह से पैसा खर्च कर रही है, उससे लोगों को सतर्क रहना चाहिए. हमें राज्य में लोकतंत्र को धूमिल करने की चाल को नाकाम करना चाहिए."

(पीटीआई-भाषा)

अगरतला : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता प्रकाश करात ने कहा है कि त्रिपुरा में सत्ता में आने पर वाम-कांग्रेस गठबंधन सरकार सबसे पहले पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के बारे में फैसला करेगी. पश्चिम त्रिपुरा जिले के खयेरपुर में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए करात ने कहा, "त्रिपुरा में जब तक वाम मोर्चा की सरकार सत्ता में थी, प्रदेश में नई पेंशन योजना लागू नहीं की गई."

उन्होंने कहा, "यह भाजपा ही थी, जिसने 2018 में सत्ता में आने पर राज्य में नयी पेंशन योजना को लागू किया." माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य ने कहा कि सत्ता में आने के बाद पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के बारे में वाम-कांग्रेस गठबंधन सरकार पहला फैसला लेगी. उन्होंने कहा, "हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत हुई और उसने जैसा वादा किया था, राज्य में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को दोबारा बहाल कर दिया. त्रिपुरा में अगर वाम-कांग्रेस गठबंधन की अगली सरकार बनती है, तो यहां भी ऐसा ही किया जाएगा."

वाम मोर्चा और कांग्रेस ने त्रिपुरा में राज्य सरकार के 1.88 लाख कर्मचारियों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करने का वादा किया है. करात ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी पूर्वोत्तर राज्य में विफल रही है. उन्होंने कहा, "प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहद खराब हो गई है, जनवरी 2020 और दिसंबर 2022 के बीच बलात्कार के 707 मामले सामने आए हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध में राज्य का नाम बेहद खराब है."

माकपा नेता ने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिये भाजपा बड़े पैमाने पर धन खर्च कर रही है. उन्होंने कहा, "भाजपा जिस तरह से पैसा खर्च कर रही है, उससे लोगों को सतर्क रहना चाहिए. हमें राज्य में लोकतंत्र को धूमिल करने की चाल को नाकाम करना चाहिए."

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 13, 2023, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.