बोरवेल में गिरे राहुल की सलामती के लिए मंदिर में पूजा - Rahul trapped in borewell
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में शुक्रवार दोपहर को राहुल बोरवेल में गिर गया था. पूरा प्रदेश राहुल की सलामती की दुआ कर रहा है. इस बीच भिलाई के शारदापारा की महिलाओं ने भी राहुल की सलामती के लिए भगवान शिव की पूजा की. जांजगीर चांपा के पिहरीद गांव के बोरवेल में फंसे राहुल साहू को पांच दिन हो गए (Rahul sahu Rescue Operation Updates) हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही टीम राहुल को सुरक्षित निकालने के लिए लगातार ऑपरेशन चला रही है.
TAGGED:
राहुल की सलामती के लिए पूजा