ETV Bharat / state

बिलासपुर नगर निगम के चुनाव ने पकड़ा जोर, बीजेपी ने झोंकी ताकत, मैदान में उतरे धरमलाल कौशिक - BILASPUR MUNICIPAL CORPORATION

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने दावा किया कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तरह हम जीत दर्ज करेंगे.

Bilaspur Municipal Corporation
बिलासपुर नगर निगम का चुनाव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2025, 3:58 PM IST

बिलासपुर: नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार जोरों पर है. मंगलवार को बीजेपी के दिग्गज नेता और विधायक धरमलाल कौशिक प्रचार के लिए बिलासपुर पहुंचे. धरमलाल कौशिक ने कहा कि जिस ईवीएम को लेकर ये लोग सवाल उठा रहे हैं उसी ईवीएम से इनकी जगह जीत हुई है. अगर कांग्रेस पार्टी को ईवीएम पर भरोसा नहीं है तो फिर जहां जहां से ये जीते हैं वहां से त्यागपत्र दे देना चाहिए. दरअसल कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने चुनाव की निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े किए थे. धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस के आरोपों पर तीखा हमला बोलते हुए जोरदार पलटवार किया.

नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार अभियान तेज: धरमलाल कौशिक ने कहा कि जिस तरह से हमने विधानसभा और लोकसभा में जीत दर्ज की है वहीं सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार को उनके भ्रष्टाचार के चलते हार मिली. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भी जनता इनको जवाब देने वाली है. कौशिक ने कहा कि पांच साल तक छत्तीसगढ़ जो शांति का टापू था उसको अशांत करने का काम कांग्रेस ने किया.

बिलासपुर नगर निगम का चुनाव (ETV Bharat)

प्रदेश में जो क्राइम का ग्राफ बढ़ा वो कांग्रेस की सरकार के वक्त बढ़ा. अपराध और अपराधियों पर लगाम नहीं लगाने से ये ग्राफ बढ़े हैं - धरमलाल कौशिक, वरिष्ठ बीजेपी नेता

कांग्रेस पर तंज: धरमलाल कौशिक ने कहा कि जब भी चुनाव में कांग्रेस की हार होती है वो ईवीएम पर आरोप लगाने लगती है. कौशिक ने कहा कि आज पूरा देश और विश्व पेपरलेस वर्क की ओर बढ़ रहा है. चुनाव में अगर बैलेट पेपर का इस्तेमाल होगा तो बड़ा खर्चा होगा. खर्चे को बचाने के लिए भी हमें सोचना चाहिए. धरमलाल कौशिक ने कहा कि बेवजह का पुतला दहन और विवाद खड़ा करना कांग्रेस की आदत बन गई है.

जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की शिकायत को धरमलाल कौशिक ने बताया ईडी का मामला, पूछा ब्लैकलिस्ट के बाद भी पेमेंट क्यों ?
धरमलाल कौशिक का कांग्रेस पर हमला, कहा प्रदेश में हुईं हिंसक घटनाएं कांग्रेस की देन
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 9वें दिन रीपा योजना में गड़बड़ी पर हंगामा, मंत्री शर्मा ने कहा- 3 महीने में होगी जांच

बिलासपुर: नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार जोरों पर है. मंगलवार को बीजेपी के दिग्गज नेता और विधायक धरमलाल कौशिक प्रचार के लिए बिलासपुर पहुंचे. धरमलाल कौशिक ने कहा कि जिस ईवीएम को लेकर ये लोग सवाल उठा रहे हैं उसी ईवीएम से इनकी जगह जीत हुई है. अगर कांग्रेस पार्टी को ईवीएम पर भरोसा नहीं है तो फिर जहां जहां से ये जीते हैं वहां से त्यागपत्र दे देना चाहिए. दरअसल कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने चुनाव की निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े किए थे. धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस के आरोपों पर तीखा हमला बोलते हुए जोरदार पलटवार किया.

नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार अभियान तेज: धरमलाल कौशिक ने कहा कि जिस तरह से हमने विधानसभा और लोकसभा में जीत दर्ज की है वहीं सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार को उनके भ्रष्टाचार के चलते हार मिली. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भी जनता इनको जवाब देने वाली है. कौशिक ने कहा कि पांच साल तक छत्तीसगढ़ जो शांति का टापू था उसको अशांत करने का काम कांग्रेस ने किया.

बिलासपुर नगर निगम का चुनाव (ETV Bharat)

प्रदेश में जो क्राइम का ग्राफ बढ़ा वो कांग्रेस की सरकार के वक्त बढ़ा. अपराध और अपराधियों पर लगाम नहीं लगाने से ये ग्राफ बढ़े हैं - धरमलाल कौशिक, वरिष्ठ बीजेपी नेता

कांग्रेस पर तंज: धरमलाल कौशिक ने कहा कि जब भी चुनाव में कांग्रेस की हार होती है वो ईवीएम पर आरोप लगाने लगती है. कौशिक ने कहा कि आज पूरा देश और विश्व पेपरलेस वर्क की ओर बढ़ रहा है. चुनाव में अगर बैलेट पेपर का इस्तेमाल होगा तो बड़ा खर्चा होगा. खर्चे को बचाने के लिए भी हमें सोचना चाहिए. धरमलाल कौशिक ने कहा कि बेवजह का पुतला दहन और विवाद खड़ा करना कांग्रेस की आदत बन गई है.

जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की शिकायत को धरमलाल कौशिक ने बताया ईडी का मामला, पूछा ब्लैकलिस्ट के बाद भी पेमेंट क्यों ?
धरमलाल कौशिक का कांग्रेस पर हमला, कहा प्रदेश में हुईं हिंसक घटनाएं कांग्रेस की देन
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 9वें दिन रीपा योजना में गड़बड़ी पर हंगामा, मंत्री शर्मा ने कहा- 3 महीने में होगी जांच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.