बिलासपुर: नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार जोरों पर है. मंगलवार को बीजेपी के दिग्गज नेता और विधायक धरमलाल कौशिक प्रचार के लिए बिलासपुर पहुंचे. धरमलाल कौशिक ने कहा कि जिस ईवीएम को लेकर ये लोग सवाल उठा रहे हैं उसी ईवीएम से इनकी जगह जीत हुई है. अगर कांग्रेस पार्टी को ईवीएम पर भरोसा नहीं है तो फिर जहां जहां से ये जीते हैं वहां से त्यागपत्र दे देना चाहिए. दरअसल कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने चुनाव की निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े किए थे. धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस के आरोपों पर तीखा हमला बोलते हुए जोरदार पलटवार किया.
नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार अभियान तेज: धरमलाल कौशिक ने कहा कि जिस तरह से हमने विधानसभा और लोकसभा में जीत दर्ज की है वहीं सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार को उनके भ्रष्टाचार के चलते हार मिली. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भी जनता इनको जवाब देने वाली है. कौशिक ने कहा कि पांच साल तक छत्तीसगढ़ जो शांति का टापू था उसको अशांत करने का काम कांग्रेस ने किया.
प्रदेश में जो क्राइम का ग्राफ बढ़ा वो कांग्रेस की सरकार के वक्त बढ़ा. अपराध और अपराधियों पर लगाम नहीं लगाने से ये ग्राफ बढ़े हैं - धरमलाल कौशिक, वरिष्ठ बीजेपी नेता
कांग्रेस पर तंज: धरमलाल कौशिक ने कहा कि जब भी चुनाव में कांग्रेस की हार होती है वो ईवीएम पर आरोप लगाने लगती है. कौशिक ने कहा कि आज पूरा देश और विश्व पेपरलेस वर्क की ओर बढ़ रहा है. चुनाव में अगर बैलेट पेपर का इस्तेमाल होगा तो बड़ा खर्चा होगा. खर्चे को बचाने के लिए भी हमें सोचना चाहिए. धरमलाल कौशिक ने कहा कि बेवजह का पुतला दहन और विवाद खड़ा करना कांग्रेस की आदत बन गई है.