दंतेवाड़ा में संयुक्त खदान मजदूर संघ का आदिवासी युवाओं ने पुतला फूंका - आदिवासी युवा
🎬 Watch Now: Feature Video
आदिवासी युवाओं ने संयुक्त खदान मजदूर संघ पर 4 दिनों से हो रहे धरना को कमजोर करने का आरोप लगाया है. आदिवासी युवाओं ने मजदूर संघ के विरोध में नारे लगाए और पुतला (Tribal youths burnt effigy of United Mine Workers) भी फूंका है. जनपद सदस्य मुकेश कर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. जिसमें मजदूर संघ एसकेएमएस पर आदिवासी समुदाय का विरोधी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि "दिनांक 8 सितम्बर से हम 12 पंचायत के युवा बेरोजगार आदिवासियों के साथ शान्तिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे. हमारी मांग थी कि पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि एनएमडीसी बचेली में लेबर सप्लाई में नियुक्ति प्रदान करें. आंदोलन के चौथे दिन प्रबन्धन से सकारात्मक बातचीत के बाद हमने आंदोलन को स्थगित कर दिया. लेकिन मजदूर यूनियन एसकेएमएस बचेली ईकाई ने एक रैली निकाल कर हमारे बेरोजगार युवाओं के आंदोलन का विरोध किया है. जिसका हम आदिवासी बेरोजगार इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए आज सभी युवाओं ने बचेली मेन रोड चौक पर संयुक्त खनन मजदूर संघ का पुतला फूंका गया.