ग्राम सरकार: जानें डोंगरीगांव के लोगों की राय - चौपाल में कई तरह की मांगे उठी
🎬 Watch Now: Feature Video
गरियाबंद: विश्व के विशालतम प्राकृतिक शिवलिंग भूतेश्वरनाथ धाम जो पारागांव में है. वहां ETV भारत ने ग्राम सरकार के तहत चौपाल लगाई. इसमें कई तरह की मांगें उठी, तो कई नई जानकारियां भी सामने आईं. कई ग्रामीणों ने जहां बदलाव की बात कहीं, तो कई लोगों ने वर्तमान सरपंच से संतुष्ट नजर आए. वहीं पारागांव की कुछ गलियों सड़क बनाने की मांग की गई.
कइयों ने नल लगवाने की मांग की. बता दें कि इस गांव के दो आश्रित गांवों को इस गांव से अलग कर नया पंचायत डोंगरी गांव बनाया गया है. जहां इस बार पहली बार चुनाव होने जा रहा है. वहां के ज्यादातर ग्रामीणों ने कई तरह की समस्याएं गिनाई और कहा कि सरपंच ने अपने गांव पारागांव का तो भरपूर विकास किया, लेकिन डोंगरी गांव पर ध्यान नहीं दिया. इससे पीने के लिए पानी की समस्या आज भी बरकरार है.