VIDEO: स्नोफॉल का ऐसा नजारा जो आपको भी रोमाचिंत कर देगा - बर्फबारी
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडी जिले के उपरी इलाके में साल 2020 की दूसरी बर्फबारी ने एक बार फिर से मौसम के रूख को बदल दिया है. मंडी जिला की सराज, नाचन और चौहार घाटी में ताबड़तोड़ बर्फबारी का दौर एक बार फिर से शुरू हुआ है. पर्यटन स्थलों में पहले से मौजूद पर्यटकों ने लाइव स्नो फॉल का खूब आनंद लिया.बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटकों ने गाड़ियां रोककर नाचना शुरू कर दिया. वहीं इस बर्फबारी से किसान बागवानों के चेहरे भी खिल गए हैं.