रायपुर में आईएएस कॉन्क्लेव में गूंजा हाय रे सरगुजा नाचे - सूरजपुर सीईओ राहुल देव
🎬 Watch Now: Feature Video
सरगुजा: राजधानी रायपुर में आईएस कॉन्क्लेव आयोजित हो रही है. इसमें पूरे प्रदेश के आईएएस अधिकारी जुटे हैं. शुक्रवार शाम आईएएस कॉन्क्लेव में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. इसमें सरगुजा के अधिकारियों ने भी प्रस्तुति दी. सरगुजा संभाग के आईएएस अधिकारियों ने लोक गीत हाय रे सरगुजा नाचे की धुन पर शानदार प्रस्तुति दी. कमिश्नर और कलेक्टर समेत तमाम आईएएस अधिकारी परंपरागत वेशभूषा में शानदार नृत्य करते नजर आए. सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेन्द्र, सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा, सरगुजा नगर निगम आयुक्त विजय दयाराम के, बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार, सूरजपुर सीईओ राहुल देव और सहायक कलेक्टर श्वेता सुमन ने हाय रे सरगुजा नाचे गाने पर करमा नृत्य प्रस्तुत किया तो ऐसा लगा मानो कोई पारंगत कलाकारों की टोली मंच पर प्रस्तुति दे रही हो.