दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के तहत आज पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच नक्सल प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत इंद्रावती नदी के सटे तुमरीगुड़ा गांव में पहली बार लोगों ने मतदान किया है. यहां मतदान के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
तुमरीगुड़ा गांव में पहली बार मतदान : नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिला के तुमरीगुड़ा गांव में पहली बार जिला पंचायत अध्यक्ष, सरपंच और पंच का चुनाव हो रहा है. तुमरीगुड़ा गांव के युवाओं ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इंद्रावती नदी पर पुल नहीं होने के कारण गांव के लोग मतदान करने नाव की मदद से बहुत कम संख्या में बारसूर जाया करते थे. लेकिन इंद्रावती नदी पर पुल बन जाने के बाद यहां के निवासियों की सभी समस्याएं दूर होती नजर आ रही है. आज तुमरीगुड़ा गांव से भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष अपना वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे हुए हैं.
हम अपना मताधिकार का प्रयोग कर एक अच्छा सरपंच और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनने जा रहे हैं. जिनसे अपेक्षा है कि गांव में रोड, पानी, बिजली, स्वास्थ्य जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाए. ताकि गांव वालों को दंतेवाड़ा मुख्यालय नहीं जाना पड़े : स्थानीय मतदाता
मैं पहली बार मतदान कर रही हूं. मैं बहुत खुश हूं. मैंने मताधिकार का प्रयोग किया है-स्मृति यादव, वोटर, दंतेवाड़ा
अंदरूनी क्षेत्र में भी ग्रामीणों ने अपने मत का प्रयोग किया है. इंद्रावती नदी के उस पार बसे पाहुररनार और तुमरीगुणडा से आए ग्रामीणों ने वोटिंग की है. इंद्रावती नदी पर पुल बनने के बाद पहली बार लोगों ने मतदान किया- गौरव राय, एसपी, दंतेवाड़ा
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत प्रथम चरण में जिले के दो ब्लॉक दन्तेवाड़ा और गीदम के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई है. 6 जिला पंचायत सदस्य,25 जनपद पंचायत सदस्यों औक 89 सरपंच पद के लिए चुनाव हुए हैं.- मिथिलेश, पंचायत चुनाव के उप संचालक
गांव में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम : पुलिस प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों में भारी संख्य में पुलिस बल तैनात किए हैं. पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करने के लिए सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. सुबह 6:30 से 2:00 बजे तक गांव वाले मतदान कर सकेंगे.