गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज गुरुवार को द्वितीय चरण का मतदान हो रहा है. जिले के पेंड्रा विकासखंड में सबह से मतदाता कतार में लगकर अपनी बारी का इतेजार कर रहे हैं. पेंड्रा जनपद के 120 मतदान केंद्रों में सुबह से मतदान जारी है.
53758 मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला : पेंड्रा जनपद के इन मतदान केंद्रों के अंतर्गत 41 ग्राम पंचायत में 3 जिला पंचायत सदस्य, 12 जनपद सदस्य सहित 41 सरपंच पदों के लिए चुनाव हो रहा है. साथ ही पेंड्रा जनपद के कुल 616 पंच पदों में से 214 पंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इसलिए आज केवल 402 पंच पदों पर ही मतदान हो रहा है. पेंड्रा जनपद के 53758 मतदाताओं में से 26153 पुरुष मतदाता और 27604 महिला मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं.
मतदाताओं में दिख रहा खासा उत्साह : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पेंड्रा जनपद क्षेत्र के मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही मतदान केद्रों के बाहर पुरुष और महिला मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है. इनमें कई तो फर्स्ट टाइम वोटर भी हैं, जिन्होंने पंचायत चुनाव में पहली बार वोट किया है. युवा मतदाताओं ने ग्राम विकास को प्राथमिकता देते हुए प्रत्याशियों को वोट देने की बात कही है. वहीं, जबकि बुजुर्ग मतदाता पुराने प्रत्याशियों के अधूरे वादे और कार्यों से दुखी नजर आए.