रायपुर ग्रामीण विधायक ने Rajnandgaon प्रेस क्लब में की बढ़ती महंगाई को लेकर प्रेसवार्ता - भाजपा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13704227-thumbnail-3x2-samp.jpg)
राज्य सरकार (Baghel government) ने मंहगाई (inflation) के मुद्दे पर केंद्र सरकार (central government)को घेरना शुरू कर दिया है. आज राजनांदगांव (Rajnandgaon) में रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा (Raipur Rural MLA Satyanarayan Sharma) ने प्रेसवार्ता (press conference ) ली. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की अकर्मण्यता और मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण देश की जनता मंहगाई से परेशान और बदहाल है. भाजपा (BJP) के सत्ता मे आने के बाद से रोजमर्रा के समानों की कीमत दुगुनी हो गयी है.